in

शेयर बाजार में न्यू ईयर पार्टी खत्म, सेंसेक्स 721 अंक गोता लगाकर बंद, निफ्टी भी पस्त – India TV Hindi Business News & Hub

शेयर बाजार में न्यू ईयर पार्टी खत्म, सेंसेक्स 721 अंक गोता लगाकर बंद, निफ्टी भी पस्त – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FREEPIK बैंक निफ्टी को भी जोरदार झटका लगा और यह 616.75 अंक टूटकर 50,988.80 के लेवल पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में नए साल का खुमार शुक्रवार को उतर गया है। न्यू ईयर पार्टी खत्म हो गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 720.60 अंक लुढ़ककर कारोबार के आखिर में 79,223.11 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 183.9 अंक फिसलकर 24,004.75 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी को भी जोरदार झटका लगा और यह 616.75 अंक टूटकर 50,988.80 के लेवल पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और अदानी पोर्ट्स निफ्टी पर प्रमुख लूजर स्टॉक्स के तौर पर उभरे, जबकि ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी और एचयूएल में बढ़त दर्ज की गई।

इससे पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने धमाकेदार वापसी की थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 1,436.30 अंक उछलकर 79,943.71 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 445.75 अंक बढ़कर 24,188.65 पर बंद हुआ था।

इन सेक्टर के स्टॉक्स हुए धड़ाम

खबर के मुताबिक, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा में 1-1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि तेल और गैस, मीडिया में 1-1 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.33 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अपडेट जारी है…

Latest Business News



[ad_2]
शेयर बाजार में न्यू ईयर पार्टी खत्म, सेंसेक्स 721 अंक गोता लगाकर बंद, निफ्टी भी पस्त – India TV Hindi

घंटों का समय, आधा दर्जन आदमी, ऐसे तैयार हुआ था पुष्पा का लुक, वीडियो में खुली सच्चाई  – India TV Hindi Latest Entertainment News

घंटों का समय, आधा दर्जन आदमी, ऐसे तैयार हुआ था पुष्पा का लुक, वीडियो में खुली सच्चाई – India TV Hindi Latest Entertainment News

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तान को किया बेदम, जानें इस संगठन के बारे में सबकुछ – India TV Hindi Today World News

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तान को किया बेदम, जानें इस संगठन के बारे में सबकुछ – India TV Hindi Today World News