in

शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़, मेटल और फार्मा के शेयरों ने मचाया कोहराम Business News & Hub

शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़, मेटल और फार्मा के शेयरों ने मचाया कोहराम Business News & Hub

[ad_1]

Share Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए गए टैरिफ का असर कुछ ऐसा रहा कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार धड़ाम से गिर गए. ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी के चलते दुनियाभर के इक्विटी मार्केट्स में बिकवाली तेज हो गई, जिसका असर घरेलू बाजार के निवेशकों पर भी पड़ा. 

ट्रेड वॉर की आशंका से घबराए निवेशक

दुनिया में 180 ये ज्यादा देशों पर ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी शुक्रवार को इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी अमेरिकी सामानों के आयात पर 34 परसेंट का टैरिफ लगा दिया. इससे ट्रेड वॉर की आशंका और तेज हो गई और निवेशक बेचैन हो गए. इसका नतीजा कुछ ऐसा रहा कि सेंसेक्स 931 अंक या 1.2 परसेंट गिरकर 75,365 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 346 अंक या 1.5 परसेंट गिरकर 22,904 अंक पर बंद हुआ. 

10 लाख करोड़ रुपये का घाटा

शेयर बाजार में भारी बिकवाली की वजह से 4 अप्रैल को निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ. 2 अप्रैल को ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का भी टोटल मार्केट वैल्यूएशन 9,98,379.46 करोड़ रुपये घटकर 4,03,34,886.46 करोड़ रुपये (4.73 लाख करोड़ डॉलर) रह गया. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. 

इन कंपनियों के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान

उन कंपनियों के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जो अब अमेरिका में एक्सपोर्ट के दौरान भारी टैरिफ के दबाव का सामना करेंगे. ऑटो और मेटल स्टॉक के साथ-साथ फार्मा कंपनियों के स्टॉक में भी शुक्रवार के सत्र में भारी बिकवाली देखी गई.

हालांकि, ट्रंप ने फार्मा इंडस्ट्री को जवाबी शुल्क की श्रेणी से बाहर रखा है, लेकिन वह कह चुके हैं कि फार्मा पर हम ऐसी टैरिफ लगाने वाले हैं, ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा. नतीजतन, ल्यूपिन में 5.9 परसेंट की गिरावट आई, सिप्ला में 5.3 परसेंट  की गिरावट आई, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में 3.6 परसेंट  की गिरावट आई, जबकि सन फार्मा में 3.4 परसेंट  की गिरावट आई. 

मेटल स्टॉक में भी भारी गिरावट 

फार्मा के साथ-साथ मेटल स्टॉक में भी भारी बिकवाली देखी गई. नाल्को के शेयर में 8.7 परसेंट की गिरावट आई, जबकि हिंडाल्को में 8.1 परसेंट की गिरावट आई. अन्य मेटल शेयरों में टाटा स्टील में 8.6 परसेंट, सेल में 5 परसेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील में 3.4 परसेंट, की गिरावट आई, जबकि वेदांता के शेयर में 8.6 परसेंट की गिरावट आई.

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 3,484 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,720 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की. 

ये भी पढ़ें:

जिसका था डर वही हुआ- अब चीन ने किया अमेरिका पर पलटवार, हर अमेरिकी सामान पर वसूलेगा 34 परसेंट टैरिफ

[ad_2]
शेयर बाजार में निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़, मेटल और फार्मा के शेयरों ने मचाया कोहराम

“किसी भी मस्जिद को छुआ नहीं जाएगा”, वक्फ बिल पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान – India TV Hindi Politics & News

“किसी भी मस्जिद को छुआ नहीं जाएगा”, वक्फ बिल पर BJP नेता रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान – India TV Hindi Politics & News

Gurugram News: सोसाइटी की 23वीं मंजिल से गिरी स्लैब  Latest Haryana News

Gurugram News: सोसाइटी की 23वीं मंजिल से गिरी स्लैब Latest Haryana News