[ad_1]
Share Market Closing 6th March, 2025: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन अच्छी रिकवरी देखने को मिली। गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई सेंसेक्स 609.86 अंकों (0.83%) की बढ़त लेकर 74,340.09 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 207.40 अंकों (0.93%) की तेजी के साथ 22,544.70 अंकों पर आकर बंद हुआ। बुधवार को 73,730.23 अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स आज जबरदस्त तेजी के साथ 74,308.30 अंकों पर कारोबार शुरू किया था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार में अचानक तेज गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 73,415.68 अंकों पर आ गया था।
लगातार 10 दिनों तक चली गिरावट से बुधवार को मिली राहत
बुधवार को भी बाजार ने हरे निशान में कारोबार शुरू किया था और बड़ी बढ़त लेकर बंद हुआ था। लगातार 10 दिनों तक गिरावट में बंद होने के बाद बाजार ने बुधवार को बढ़त के साथ कारोबार समेटा था। जिसके बाद आज एक बार फिर बाजार में तेजी देखने को मिली और ये एक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ।
एशियन पेंट्स के शेयरों में जोरदार उछाल
गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और 5 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में से 38 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 12 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा 4.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 2.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का कैसा रहा हाल
इनके अलावा, आज एनटीपीसी के शेयरों में 3.41 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.96 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.87 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.39 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.22 प्रतिशत, सनफार्मा 2.09 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.04 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.85 प्रतिशत, टीसीएस 1.42 प्रतिशत, टाइटन 1.35 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.95 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.75 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 0.66 प्रतिशत के तेजी दर्ज की गई। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 2.31 प्रतिशत, जोमैटो 0.62 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.19 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 0.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई
[ad_2]
शेयर बाजार में दिखी बढ़िया रिकवरी, सेंसेक्स 610 और निफ्टी 207 अंकों की बढ़त लेकर बंद – India TV Hindi