in

शेयर बाजार में छह दिनों की तेजी पर ब्रेक, 694 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, जानें एक्सपर्ट की राय Business News & Hub

शेयर बाजार में छह दिनों की तेजी पर ब्रेक, 694 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, जानें एक्सपर्ट की राय Business News & Hub

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे लगातार छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स 693.86 अंक यानी 0.85% गिरकर 81,306.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 213.65 अंक यानी 0.85% टूटकर 24,870.10 पर आ गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 708 अंक से अधिक गिर गया था.

सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, आईटीसी, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा में बड़ी गिरावट रही. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सन फार्मा के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

बाजार में क्यों गिरावट?

विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों का ध्यान जैक्सन हॉल संगोष्ठी में यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पावेल के संबोधन पर टिका रहा, जिससे सतर्कता और मुनाफावसूली का माहौल बना. भारत पर 27 अगस्त से लागू होने वाले 25% अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क ने भी बाजार पर दबाव डाला. साप्ताहिक आधार पर हालांकि सेंसेक्स में 709 अंक (0.87%) और निफ्टी में 238 अंक (0.96%) की बढ़त रही. बीएसई पर 2,316 कंपनियां गिरावट में बंद हुईं, जबकि 1,765 शेयरों में तेजी रही. स्मॉलकैप 0.35% और मिडकैप 0.23% टूटे.

इन स्टॉक्स पर भारी दबाव

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा दबाव मेटल (1.27%), कमोडिटीज (1.08%), बैंकिंग (1.06%) और फाइनेंशियल सर्विसेज (0.84%) पर दिखा. दूसरी ओर, एशियाई बाजार मिलेजुले रहे और यूरोपीय बाजार दोपहर सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,246.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24% गिरकर 67.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

ये भी पढ़ें: HDFC बैंक के कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर! आज बंद रहेंगी ये सवाएं, जानें टाइम और बाकी डिटेल्स

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-falls-after-six-days-gap-with-bse-sensex-falls-694-points-know-what-market-expert-says-2999920

इनकम टैक्स एक्ट 2025 को राष्ट्रपति से मंजूरी मिली:  1 अप्रैल 2026 से लागू होगा; टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं Business News & Hub

इनकम टैक्स एक्ट 2025 को राष्ट्रपति से मंजूरी मिली: 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा; टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं Business News & Hub

मैंने फोन किया तो कहा कि ठीक हो रहा हूं:  सीएम मान बोले- उनकी कैसेट सुनता रहूं, अंदाजा नहीं था इतनी जल्दी चले जांएगे – Punjab News Chandigarh News Updates

मैंने फोन किया तो कहा कि ठीक हो रहा हूं: सीएम मान बोले- उनकी कैसेट सुनता रहूं, अंदाजा नहीं था इतनी जल्दी चले जांएगे – Punjab News Chandigarh News Updates