in

शेयर बाजार में गिरावट चलते म्यूचुअल फंड निवेशकों में बढ़ी घबराहट, फरवरी में SIP निवेश घटा Business News & Hub

शेयर बाजार में गिरावट चलते म्यूचुअल फंड निवेशकों में बढ़ी घबराहट, फरवरी में SIP निवेश घटा Business News & Hub

[ad_1]

Mutual Fund SIP: फरवरी महीने में भारतीय शेयर बाजारर में लगातार जारी गिरावट असर म्यूचुअल फंड निवेश पर पड़ा है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश फरवरी 2025 में घटकर 29303 करोड़ रहा है जो कि जनवरी 2025 में 39,687 करोड़ रुपये रहा था. यानी जनवरी के मुकाबले फरवरी महीने में 26 फीसदी इंफ्लो में कमी आई है. बाजार में गिरावट का असर म्यूयुअल फंड में एसआईपी के जरिए किए जाने वाले निवेश पर भी पड़ा है. फरवरी 2025 में एसआईपी निवेश तीन महीने के निचले लेवल पर जा फिसला है. 

#

एसआईपी निवेश में गिरावट 

एम्फी ने फरवरी महीने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक एसआईपी निवेश तीन महीने के निचले लेवल 25999 करोड़ रुपये पर जा फिसला है जो जनवरी महीने में 26400 करोड़ रुपये रहा था. एसआईपी के जरिए घटता निवेश बाजार में गिरावट के चलते रिटेल निवेशकों में डर को दर्शा रहा है.फररी महीने में एसआईपी को बंद करने का चलन बढ़ा है. एसआईपी स्टॉपेज रेश्यो 122 फीसदी बढ़ा है जो जनवरी 2025 में 109 फीसदी रहा था. इससे साफ है कि निवेशक अपने एसआईपी को बंद कर रहे हैं. एम्फी के डेटा के मुताबिक फरवरी 2025 में 44.56 लाख नए एसआईपी अकाउंट खोले गए हैं और 54.70 एसआईपी अकाउंट्स को क्लोज किया गया है. 

इक्विटी इंफ्लो में आई गिरावट 

म्यूचुअल फंड में इक्विटी इंफ्लो घटकर 29303 करोड़ रुपये पर आ गया है जो जनवरी में 39,688 करोड़ रुपये रहा था. डेटा के मुताबिक फरवरी 2025 में स्मॉलकैप फंड कैटगरी में निवेश 34.9 फीसदी की गिरावट के साथ 3722.46 करोड़ रुपये रहा है तो मिडकैप फंड्स में इंफ्लो 3406.95 करोड़ रुपये रहा है. मिडकैप फंड्स में इंफ्लो में 33.8 फीसदी की कमी आई है. लार्ज-कैप फंड्स में इंफ्लो 6.4 फीसदी घटकर 2866 करोड़ रुपये पर आ गया है. फोकस्ड फंड में निवेश 64.4 फीसदी के उछाल के साथ 1287.22 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. सेक्टरोल या थीमैटिक फंड में नेट इंफ्लो गिरकर 5712 करोड़ रुपये पर आ गया है.  इंडेक्स फंड्स में 4177 करोड़ रुपये का इंफ्लो आया है. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ में 3846 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट आया है. 

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम 4 फीसदी घटकर 64.26 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो जनवरी में 66.98 लाख करोड़ रुपये रहा था. फरवरी में कुल 29 एनएफओ लॉन्च हुए जिसमें 4029 करोड़ रुपये जुटाये गए हैं. 

ये भी पढ़ें 

Housing Sector: लग्जरी हाउसिंग की बढ़ती मांग का नतीजा, 2024 में 9 टॉप शहरों में बिके

[ad_2]
शेयर बाजार में गिरावट चलते म्यूचुअल फंड निवेशकों में बढ़ी घबराहट, फरवरी में SIP निवेश घटा

गर्म खाने के बाद तुरंत ठंडा क्यों नहीं खाना चाहिए? ये है इसके पीछे की वजह Health Updates

गर्म खाने के बाद तुरंत ठंडा क्यों नहीं खाना चाहिए? ये है इसके पीछे की वजह Health Updates

10 रूपए में मिलने वाला ये जूस है एनर्जी का पावरहाउस, 30 सालों से स्वाद के बादशाह, ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट Haryana News & Updates

10 रूपए में मिलने वाला ये जूस है एनर्जी का पावरहाउस, 30 सालों से स्वाद के बादशाह, ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट Haryana News & Updates