- Hindi News
- Business
- Shadowfax Technologies Mainboard Listing Jan 28 | 5 SME IPOs Open This Week
मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट काफी व्यस्त रहने वाला है। निवेशकों के पास एक साथ कई कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने का मौका होगा। इस हफ्ते SME सेगमेंट में 5 नए IPO कुल 226 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने वाले हैं। साथ ही 5 कंपनियां लिस्ट होने वाली हैं, जिनमें सिर्फ शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज मेनबोर्ड से है।
बाजार में हल्की तेजी की उम्मीद है, लेकिन ग्रे मार्केट में शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज को कोई प्रीमियम नहीं मिल रहा। पिछले कुछ समय से IPO मार्केट में दिख रही तेजी इस हफ्ते भी जारी रहने की उम्मीद है। बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि लिक्विडिटी और निवेशकों के उत्साह के चलते इन इश्यूज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
5 SME IPO इस हफ्ते ओपन होंगे
स्टील फाइबर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी कस्तूरी मेटल कम्पोजिट का IPO 27 जनवरी को खुलेगा। प्राइस बैंड 61-64 रुपए रखा गया है। कंपनी 27.52 लाख शेयरों से 17.6 करोड़ रुपए जुटाएगी। यह BSE SME पर लिस्ट होगी।
28 जनवरी से 3 और SME IPO खुलेंगे
- कनिष्क एल्युमिनियम इंडिया: एल्यूमिनियम एक्सट्रूजन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी 73 रुपए प्रति शेयर पर 40 लाख शेयरों से 29.2 करोड़ जुटाएगी।
- एमसेफ इक्विपमेंट्स: एल्यूमिनियम स्कैफोल्डिंग मैन्युफैक्चरर, प्राइस बैंड 116-123 रुपए, 54 लाख शेयरों से 66.42 करोड़ का टारगेट।
- एक्रिशन न्यूट्रावेदा: आयुर्वेदिक और न्यूट्रास्यूटिकल प्रोडक्ट्स कंपनी, प्राइस बैंड 122-129 रुपए, 19.2 लाख शेयरों से 24.8 करोड़ जुटाएगी।
30 जनवरी को CKK रिटेल मार्ट का IPO ओपन होगा
एग्रो-कमोडिटी और कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स डिस्ट्रीब्यूटर CKK रिटेल मार्ट 155-163 रुपए प्राइस बैंड पर 88 करोड़ का इश्यू लाएगी।
हन्ना और शायोना के IPO 27 जनवरी तक खुले रहेंगे
हन्ना जोसेफ हॉस्पिटल और शायोना इंजीनियरिंग दोनों 27 जनवरी तक खुले रहेंगे। हन्ना जोसेफ हॉस्पिटल का सब्सक्रिप्शन 55% और शायोना इंजीनियरिंग का 1.34 गुना रहा है (पिछले दो दिनों में)। दोनों SME सेगमेंट से हैं।
इस हफ्ते 5 लिस्टिंग: शैडोफैक्स पर फोकस रहेगा
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज: लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी 28 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होगी। इसका 1,907 करोड़ का IPO 20-22 जनवरी में 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में कोई प्रीमियम नहीं दिख रहा, यानी लिस्टिंग फ्लैट या मामूली मूवमेंट के साथ हो सकती है।
डिजिलॉजिक सिस्टम्स: 28 जनवरी से BSE SME पर डेब्यू। केआरएम आयुर्वेद: 29 जनवरी से NSE Emerge पर। हन्ना जोसेफ हॉस्पिटल और शायोना इंजीनियरिंग: 30 जनवरी से BSE SME पर ट्रेडिंग शुरू।
बाजार का ओवरव्यू और क्या उम्मीद करें
यह छोटा हफ्ता है, इसलिए वॉल्यूम कम रह सकता है। प्राइमरी मार्केट में SME IPOs का फोकस रहेगा, जहां छोटे निवेशक हिस्सा लेते हैं। मेनबोर्ड में शैडोफैक्स की लिस्टिंग से कुछ मूवमेंट आ सकता है, लेकिन ग्रे मार्केट सिग्नल फ्लैट है। निवेशकों को सलाह है कि एलोकेशन और GMP चेक करते रहें, क्योंकि SME सेगमेंट में रिस्क ज्यादा होता है।
ये खबर भी पढ़ें…
गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार बंद: BSE और NSE में ट्रेडिंग नहीं होगी; कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी छुट्टी

देश आज यानी 26 जनवरी (सोमवार) को 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस राष्ट्रीय अवकाश के मौके पर आज भारतीय शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे। इक्विटी सेगमेंट के साथ-साथ डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में भी छुट्टी रहेगी। अब बाजार कल यानी मंगलवार (27 जनवरी) को खुलेगा।
शेयर बाजार के साथ-साथ देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज ‘MCX’ भी आज बंद रहेगा। MCX पर सुबह और शाम, दोनों ही सत्रों (मॉर्निंग और इवनिंग सेशन) में ट्रेडिंग नहीं होगी। आमतौर पर कुछ छुट्टियों पर शाम का सत्र खुला रहता है, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे दिन के लिए ट्रेडिंग स्थगित रखी गई है। पूरी खबर पढ़ें…
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/sme-ipo-listing-shadowfax-technologies-january-28-137045520.html



