in

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: इन्फ्लेशन डेटा, ग्लोबल सेंटीमेंट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान:  इन्फ्लेशन डेटा, ग्लोबल सेंटीमेंट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Dalal Street Week Ahead: India Inflation, Tariff Developments Among Key Factors To Watch

मुंबई3 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इन्फ्लेशन डेटा, IIP डेटा, ग्लोबल सेंटीमेंट्स, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी।

ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…

इन्फ्लेशन डेटा

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) इन्फ्लेशन यानी महंगाई के आंकड़ों और इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के डेटा पर बाजार की नजर रहेगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, फूड इन्फ्लेशन जून 2023 के बाद पहली बार 5% से नीचे आने की संभावना है।

बैंक ने यह भी कहा कि भारत की रिटेल महंगाई फरवरी 2025 में और कम हो सकती है, जो मुख्य रूप से सब्जियों की कीमतों में गिरावट के कारण 4% से नीचे आ सकती है।

ग्लोबल सेंटीमेंट्स

अमेरिकी टैरिफ में देरी और आगे की बातचीत की संभावना की रिपोर्ट के बाद ग्लोबल सेंटीमेंट्स में सुधार हुआ, जिससे फाइनेंशियल मार्केट्स को स्थिर करने में मदद मिली। कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने निवेशकों का भरोसा और बढ़ाया।

आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर टैरिफ वार्ताओं और जियोपॉलिटिकल टेंशन पर रहेगी। जिससे अमेरिकी डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों पर असर पड़ सकता है।

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)

इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया इश्यू ओपन नहीं होगा। वहीं SME सेगमेंट इस सप्ताह में दो नए इश्यू- सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड और पारादीप परिवहन लिमिटेड सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे।

FII-DII फ्लो

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी FII पर भी बाजार की नजर रहेगी। FII ने पिछले हफ्ते कैश सेगमेंट में ₹15,501 करोड़ की नेट सेलिंग की है। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी DII ने ₹20,950 करोड़ का निवेश किया, जिससे बाजार को स्थिरता मिली। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अर्निंग्स ग्रोथ में सुधार और GDP आंकड़ों में और तेजी आने से FII भारत में वापस आ सकते हैं।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1.88% चढ़ा

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,370 अंक यानी 1.88% चढ़ा है। निफ्टी में भी बीते सप्ताह 379.30 (1.71%) अंक की तेजी रही थी। वहीं बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (7 मार्च) को सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 74,332 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 7 अंक की तेजी रही, ये 22,552 पर बंद हुआ था।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: इन्फ्लेशन डेटा, ग्लोबल सेंटीमेंट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर लॉन्च:  इवेंट में एक्टर ने बताया- महेश भट्ट की फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई तो मना कर दिया Latest Entertainment News

‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर लॉन्च: इवेंट में एक्टर ने बताया- महेश भट्ट की फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई तो मना कर दिया Latest Entertainment News

HCLTech की नई मालकिन रोशनी नादर संभालती हैं और भी कई बड़े काम, यहां से की हैं MBA की पढ़ाई Business News & Hub

HCLTech की नई मालकिन रोशनी नादर संभालती हैं और भी कई बड़े काम, यहां से की हैं MBA की पढ़ाई Business News & Hub