[ad_1]
मुंबई11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान है। रिटेल और थोक महंगाई दर के आंकड़ों से लेकर फॉरेन इन्वेस्टमेंट जैसे फैक्टर्स पर बाजार की नजर रहेगी। शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो रेट को जस का तस रखा था, लेकिन सीआरआर को 0.5% घटा दिया था, इसका भी असर इस हफ्ते बाजार पर दिख सकता है।
वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ महेश शाह के मुताबिक बाजार का मेन डायरेक्शन अभी निगेटिव है। इस हफ्ते बाजार में गिरावट दिख सकती है। वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वेल्थ मैनेजमेंट के प्रमुख, सिद्धार्थ खेमका को उम्मीद है कि CRR कटौती और FIIs की वापसी के कारण बाजार में तेजी रहेगी।
5 फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते बाजार की चाल तय होगी…
1. रिटेल महंगाई: नवंबर में महंगाई में गिरावट का अनुमान
नवंबर महीने के महंगाई के आंकड़े 12 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। ज्यादातर अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि नवंबर में महंगाई में गिरावट आएगी। खाने-पीने की चीजें महंगी होने से अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 6.21% पर पहुंच गई थी। ये महंगाई का 14 महीनों का उच्चतम स्तर है। अगस्त 2023 में महंगाई दर 6.83% रही थी।
वहीं सितंबर में भी सब्जियां महंगी होने से ये दर 5.49% पर पहुंच गई थी। महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। इसकी महंगाई महीने-दर-महीने आधार पर 9.24% से बढ़कर 10.87% हो गई। ग्रामीण महंगाई 5.87% से बढ़कर 6.68% और शहरी महंगाई 5.05% से बढ़कर 5.62% हो गई थी।
2. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन: 12 दिसंबर को घोषित होंगे आंकड़े
महंगाई के अलावा, अक्टूबर के लिए इंडस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन के आंकड़े भी 12 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वहीं, 29 नवंबर को समाप्त पखवाड़े के लिए बैंक लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के साथ-साथ 6 दिसंबर को समाप्त हफ्ते के लिए विदेशी मुद्रा भंडार के आकंड़े 13 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
3. अमेरिकी महंगाई: 2.6% के आसपास रहने की संभावना
निवेशकों की नजरें अमेरिका के नवंबर महीने के महंगाई आंकड़ों पर भी होंगी। अर्थशास्त्रियों के मुताबिक महंगाई दर 2.6% के आसपास रहने की संभावना है। महंगाई के आंकड़े इसलिए भी अहम है क्योंकि 17-18 दिसंबर को फेडरल रिजर्व की मीटिंग है। ब्याज दरों में कटौती महंगाई के आंकड़ों पर निर्भर करेगी।
4. FII’s और DII’s: विदेशी निवेशकों ने ₹11,934 करोड़ के शेयर खरीदे
सितंबर के मध्य के बाद पहली बार साप्ताहिक आधार पर एफआईआई फ्लो में पॉजिटिव बदलाव हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII’s) ने दिसंबर में कैश सेगमेंट में अभी तक 11,934 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की, जबकि अक्टूबर-नवंबर में 1.6 लाख करोड़ रुपए की सेलिंग की थी।
वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII’s) ने दिसंबर में शुद्ध रूप से 1,792 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। पिछले दो महीनों में उन्होंने 1.51 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। कुल मिलाकर, वे अगस्त 2023 से मासिक आधार पर खरीदार बने हुए हैं।
5. IPO और लिस्टिंग: मेनबोर्ड सेगमेंट में 6 इश्यू खुल रहे
पांच मेनबोर्ड आईपीओ के साथ-साथ एसएमई सेगमेंट के छह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज और मोबिक्विक के आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेंगे, जबकि रेखा झुनझुनवाला समर्थित इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ 12 दिसंबर को खुलेगा। जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का आईपीओ 13 दिसंबर को आ रहा है।
एसएमई सेगमेंट में, धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस, जंगल कैंप्स इंडिया, टॉस द कॉइन, पर्पल यूनाइटेड सेल्स, सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट और यश हाईवोल्टेज के आईपीओ खुलेंगे।
टेक्निकल व्यू: हायर हाई-लोअर लो का फॉर्मेशन पॉजिटिव संकेत
निफ्टी ने लगातार दूसरे हफ्ते हायर हाई-लोअर लो का फॉर्मेशन जारी रखा, जो एक पॉजिटिव संकेत है। अब, इंडेक्स को 25,000-25,200 के स्तर तक आगे बढ़ने के लिए 24,700-24,800 जोन को पार करना होगा, जबकि इमिडिएट सपोर्ट 24,500 का है। इसके बाद 24,350 का सपोर्ट है।
बीते हफ्ते 1907 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 1907 अंकों की तेजी देखी गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 6 दिसंबर को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार रहा। सेंसेक्स 56 अंक की गिरावट के साथ 81,709 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 30 अंक की गिरावट रही, यह 24,677 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, BSE स्मॉलकैप 342 अंक की तेजी के साथ 57,050 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट और 18 में तेजी रही। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 1.23% की तेजी के साथ बंद हुआ।
[ad_2]
शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: महंगाई दर के आंकड़ों से लेकर फॉरेन इन्वेस्टमेंट, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल