
[ad_1]
शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए आज एक शानदार दिन रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। इससे सभी सेक्टर्स के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1.77 फीसदी या 1310 अंक की बढ़त लेकर 75,157 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 1.92 फीसदी या 429 अंक की बढ़त के साथ 22,828 पर बंद हुआ है। आइए जानते हैं कि आज की इस तेजी के पीछे क्या प्रमुख कारण हैं।
1. ट्रंप का टैरिफ पर रोक लगाना
मार्केट में आई इस तेजी का प्रमुख कारण ट्रंप द्वारा टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाना है। ट्रंप ने चीन को छोड़कर 75 देशों को टैरिफ से 90 दिन के लिए राहत दी है। ट्रंप के इस फैसले से शेयर मार्केट के निवेशकों ने राहत की सांस ली है। मार्केट को उम्मीद है कि इन 90 दिनों के दौरान भारत और अमेरिका के बीच एक सफल ट्रेड डील हो जाएगी।
2. सेल चाइना बाय इंडिया
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को 90 दिनों की टैरिफ छूट से बाहर रखा है। चीन पर अमेरिका ने 145 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया है। इससे विदेशी निवेशक यानी एफआईआई के बीच ‘सेल चाइना बाय इंडिया’ बेट्स को बढ़ावा मिल रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोविड महामारी के दौरान, दुनिया ने सेमीकंडक्टर चिप निर्माण पर चीनी कंपनियों द्वारा मचाए गए कहर को देखा है। इससे दुनिया समझ गई है कि चीन पर अत्यधिक निर्भरता आपदा का कारण बन सकती है। उस समय ऑटो कंपनियों के लिए चिप की आर्टिफिशियल कमी पैदा करने के लिए सेमीकंडक्टर चिप निर्माण को जानबूझकर रोका गया था। इसलिए, दुनिया चीन जैसे गैर-लोकतांत्रिक देश की तुलना में भारत जैसे देशों के साथ अधिक सहज महसूस कर रही है।
3. आरबीआई का रेपो रेट घटाना
कुछ दिन पहले ही आरबीआई ने प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है। इससे अब बैंक भी अपनी ब्याज दरों में कटौती करने वाले हैं। इससे निवेशक आश्वस्त हुए हैं कि लिक्विडिटी की कोई कमी नहीं रहेगी। यही कारण है कि आज बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

4. बेयर्स की शॉर्ट कवरिंग
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसलिए बुधवार को बड़ी संख्या में शॉर्ट पोजीशन बची हुई थीं। इसके बाद गुरुवार को शेयर बाजार की छुट्टी रही। ऐसे में शुक्रवार को बाजार खुलने पर बेयर्स ने अपनी शॉर्ट पोजीशन को कवर किया। यह भी आज आई तेजी की एक वजह है।
5. अच्छे तिमाही आंकड़ों की उम्मीद
आरबीआई द्वारा 25 बीपीएस के रेट कट के बाद बाजार बैंकिंग सेक्टर से मजबूत Q4 आय की उम्मीद कर रहा है, जो निरंतर औद्योगिक मांग का संकेत देता है। यह भी बाजार में आज आई तेजी की एक वजह रही है।
[ad_2]
शेयर बाजार में आज आई धमाकेदार तेजी के पीछे क्या है वजह? इन 5 बातों से समझिए – India TV Hindi