in

शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, 200 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 25100 के पार Business News & Hub

शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, 200 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 25100 के पार Business News & Hub

Stock Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत साकारात्मक रुझान के साथ हुई है. सुबह करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 200 अंक ऊपर चढ़कर खुला. जबकि निफ्टी 25100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनटीपीसी के स्टॉक्स भी 1 प्रतिशत उछला है.   

वैश्विक बाजार में तेजी

मंगलवार को एशियाई बाजार में भी तेजी देखनो को मिली है. जापान का निक्केई .05 प्रतिशत उछला तो वहीं टॉपिक्स इंडेक्स 0.2 प्रतिशत चढ़ा. जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी .03 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.49 प्रतिशत ऊपर उछला.

इससे पहले सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही. BSE सेंसेक्स 256 अंक के लाभ में रहा. वहीं NSE का निफ्टी 100 अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों में तेजी और आरबीआई के रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की बड़ी कटौती के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार से बाजार बढ़त में रहा.

एक दिन पहले बढ़त

30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 256.22 अंक यानी 0.31% की तेजी के साथ 82,445.21 अंक पर बंद हुआ। मुख्य रूप से बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. कारोबार के दौरान एक समय यह 480.01 अंक तक चढ़ गया था. 50 शेयरों वाला NSE निफ्टी 100.15 अंक यानी 0.40% की बढ़त के साथ 25,103.20 अंक पर बंद हुआ.

अमेरिका-चीन के बीच एक और दौर की व्यापार वार्ता को लेकर भी बाजार में धारणा सकारात्मक रही. सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी सबसे ज्यादा लाभ में रहे. इधर, क्रूड ऑयल में भी उबाल दिख रहा है. कच्चे तेल का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल के पार कर गया है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के 11 साल: धरती से आकाश तक गूंज… इन बड़े कदमों ने बदल दी देश की इकोनॉमी की तस्वीर


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-today-10-june-2025-nse-bse-sensex-nifty-updates-here-2959678

करनाल: संगठन को लेकर विधायक भुवन कापड़ी ने की बैठक Latest Haryana News

करनाल: संगठन को लेकर विधायक भुवन कापड़ी ने की बैठक Latest Haryana News

Rohtak News: हादसे का इंतजार…सड़क पर पड़े तिरंगा लाइट के नंगे तार  Latest Haryana News

Rohtak News: हादसे का इंतजार…सड़क पर पड़े तिरंगा लाइट के नंगे तार Latest Haryana News