in

शेन बॉन्ड की सलाह-बुमराह एक सीरीज में 2 टेस्ट खेलें: अब अगर उनकी पीठ में चोट लगी तो करियर खत्म हो सकता है Today Sports News

शेन बॉन्ड की सलाह-बुमराह एक सीरीज में 2 टेस्ट खेलें:  अब अगर उनकी पीठ में चोट लगी तो करियर खत्म हो सकता है Today Sports News

[ad_1]

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को आगाह किया है। बॉन्ड ने कहा कि अगर अब उनकी (बुमराह) पीठ में चोट लगती है तो उनका करियर खत्म हो सकता है। उन्हें एक बार में दो टेस्ट मैच से ज्यादा नहीं खेलना चाहिए।

बुमराह अभी बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वे कब पूरी तरह से फिट होंगे या IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलेंगे या नहीं।

टी-20 के बाद टेस्ट में गेंदबाजी करना तेज गेंदबाजों के लिए खतरा बॉन्ड ने कहा कि तेज गेंदबाजों को T20 के बाद टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने से चोट का खतरा ज्यादा रहता है। IPL में एक हफ्ते में 3 मैच खेलने होते हैं। इसमें दो दिन की जर्नी होती है और प्रैक्टिस का समय भी नहीं मिल पाता। इसमें गेंदबाज को कम ओवर करने होते हैं।

IPL के तीन मैचों में गेंदबाज को ज्यादा से ज्यादा 20 ओवर करने के लिए मिल सकते हैं। जो एक टेस्ट मैच के आधे या उससे कम वर्कलोड के बराबर है। टेस्ट में लगातार गेंदबाजी करनी होती है।

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह 2024 के ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के साथ।

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह 2024 के ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के साथ।

बुमराह BGT ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए थे बुमराह को इस साल BGT ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान पीठ में दर्द हुआ था। उन्हें स्कैन के लिए जाना पड़ा। बुमराह ने साल 2023 मार्च में पीठ की सर्जरी करवाई थी। अभी जो दर्द है, वह उसी जगह पर है। बुमराह ने BCCI के मेडिकल टीम की निगरानी में विदेशी डॉक्टरों से भी अपनी चोट पर सलाह ली और अब वह बेंगलुरु में रिहैब कर रहे हैं।

बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा। हालांकि, पहले उन्हें टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 प्लेयर्स की स्क्वॉड में शामिल किया गया था, बाद में वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए, उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया।

मुंबई इंडियंस में शेन बॉन्ड और जसप्रीत बुमराह एक साथ काम कर चुके हैं।

मुंबई इंडियंस में शेन बॉन्ड और जसप्रीत बुमराह एक साथ काम कर चुके हैं।

बॉन्ड बोले- बुमराह को वर्कलोड मैनेज करने की जरूरतशेन बॉन्ड मुंबई इंडियंस (MI) के कोच रह चुके हैं। उन्होंने बुमराह को वर्कलोड मैनेज करने की सलाह भी दी। कहा कि बुमराह को IPL के बाद इंग्लैंड दौरे पर 2 टेस्ट से ज्यादा मैच नहीं खेलना चाहिए। IPL 25 मई को खत्म होगा।

बॉन्ड ने ये भी कहा कि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें दो टेस्ट से ज्यादा मुकाबले नहीं खेलना चाहिए। अगले साल (2026) T20 वर्ल्ड कप होना है। वह भारत के मुख्य गेंदबाज है। ऐसे में उन्हें चोट से बचाने के लिए वर्कलोड कम करना जरूरी है।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट में 151 ओवर फेंके भारत को 28 जून से 3 अगस्त के बीच इंग्लैंड से पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है। बॉन्ड ने कहा कि भारत बुमराह को उस तरह का वर्कलोड नहीं दे सकता, जैसा 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिया था।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट में 151.1 ओवर डाले थे। मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट में 52 ओवर बॉलिंग की। यह एक टेस्ट मैच में उनकी सबसे ज्यादा गेंदबाजी है।

BGT में झटके थे 32 विकेट, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे बुमराह ने जनवरी-2025 की शुरुआत में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट झटके थे। वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए। बुमराह ने 2023 के आखिर में पीठ की चोट से उबरकर वापसी की थी। उन्होंने 2024 में 13 टेस्ट में 71 विकेट झटके थे।

सीरीज के दौरान ही बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा भी पार किया, वे ऐसा करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बने थे। 31 वर्षीय बुमराह सबसे कम औसत (19.4) से टेस्ट इतिहास में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

2024 के 13 टेस्ट में 71 विकेट झटके बुमराह ने साल 2024 में खेले 13 टेस्ट में 71 विकेट झटके। वे भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में 70 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव ने यह कारनामा अपने नाम किया है। अब तक टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 17 बॉलर्स ने 70 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन किसी का भी औसत बुमराह के 14.92 के बराबर नहीं रहा।

बॉन्ड ने 34 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लिया बॉन्ड ने 29 साल की उम्र में पीठ सर्जरी करवाई थी। लगातार चोट के बावजूद बॉन्ड ने 34 साल की उम्र तक खेलना जारी रखा और फिर छह महीने से भी कम समय में टेस्ट और फिर सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 18 टेस्ट मैच में 3.41 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 87 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 82 वनडे मैचों में 4.28 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 147 विकेट लिए हैं। जबकि 20 टी-20 में 7 की इकोनॉमी से 25 से विकेट लिए हैं।

__________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रोहित की टीम इंडिया की धाक पुराने विंडीज-ऑस्ट्रेलिया जैसी:विंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने अजेय रहकर लगातार ICC टूर्नामेंट जीते थे, हमने भी ऐसा किया

साल 2023 से 2025 के बीच सफेद गेंद के क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अद्वितीय रहा है। इस दौरान भारत ने ICC टूर्नामेंट में 24 में से 23 मैच जीते और दो टाइटल अपने नाम किए।

भारत ने पिछले साल बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप और इस साल दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी बिना कोई मैच हारे जीती। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
शेन बॉन्ड की सलाह-बुमराह एक सीरीज में 2 टेस्ट खेलें: अब अगर उनकी पीठ में चोट लगी तो करियर खत्म हो सकता है

China wraps it’s Congress meet amid rumours over missing Chairman Today World News

China wraps it’s Congress meet amid rumours over missing Chairman Today World News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया, AIIMS ने दी जानकारी  – India TV Hindi Politics & News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया, AIIMS ने दी जानकारी – India TV Hindi Politics & News