[ad_1]
बांग्लादेश छोड़कर आईं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले 4 दिन से गाजियाबाद में भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं। उनकी बेटी साइमा वाजिद उनसे 25 किमी दूर दिल्ली में हैं। इसके बावजूद अपनी मां से नहीं मिल पा रही हैं। वहीं शेख हसीना भार
.
साइमा ने गुरुवार सुबह X पर पोस्ट करके अपना दर्द बयां किया। उन्होंने लिखा- मेरे देश बांग्लादेश जिससे मैं प्यार करती हूं, वहां जानमाल की हानि से दिल टूट गया है। मेरा दिल इतना टूट गया है कि मैं इस कठिन समय में अपनी मां को देख नहीं सकती और गले भी नहीं लगा सकती। मैं रीजनल डायरेक्टर WHO के रूप में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्ध हूं।
WHO मुख्यालय दिल्ली से हिंडन एयरबेस सिर्फ 25 किमी
बता दें कि साइमा वाजिद WHO के साउथ-ईस्ट एशिया रीजन की रीजनल डायरेक्टर हैं और दिल्ली हेडक्वार्टर में मौजूद हैं। WHO मुख्यालय दिल्ली से हिंडन एयरबेस की दूरी सिर्फ 25 किलोमीटर है।
शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद का X पर पोस्ट।
हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं शेख हसीना
बांग्लादेश में विद्रोह के बाद शेख हसीना को अपना देश छोड़ना पड़ा। बांग्लादेशी सेना के विमान C-130 सुपर हक्यूलिस से वो 5 अगस्त की शाम 5 बजकर 36 मिनट पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंची थीं। तब से वो एयरबेस के सेफ हाउस में ही मौजूद हैं। उनकी सुरक्षा में गरुण कमांडो तैनात किए हुए हैं। पहले दिन शेख हसीना से मिलने के लिए NSA अजीत डोभाल पहुंचे थे।
6 अगस्त को ये कयास लगाए जा रहे थे कि शेख हसीना से मिलने के लिए उनकी बेटी साइमा वाजिद आ सकती हैं, जो इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं। लेकिन ये माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका। शेख हसीना यहां कब तक रहेंगी, ये कहना फिलहाल मुश्किल है। उनके जल्द ही भारत छोड़कर विदेश जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
हिंडन एयरबेस के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
भारत आने से पहले हसीना के साथ क्या-क्या हुआ
तारीख- 5 अगस्त 2024, बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ हुआ प्रदर्शन हिंसक हो चुका था। एक दिन पहले ही पुलिस से मुठभेड़ में कुल 100 लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच ढाका से 1826 किलोमीटर दूर भारत की राजधानी दिल्ली में 2 अर्जियां भेजी जाती हैं।
पहली अर्जी में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कुछ समय के लिए भारत आने की इजाजत की अपील थी। इसके कुछ ही देर बाद भेजी गई दूसरी अर्जी में बांग्लादेश के अधिकारी मिलिट्री एयरक्राफ्ट के भारत में दाखिल होने के लिए क्लीयरैंस मांगते हैं। इजाजत मिलने के बाद शाम को शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड करता है।
बांग्लादेश छोड़ने के लिए सिर्फ 1 घंटे का समय
देश में हालात बिगड़ते देख आर्मी चीफ ने अनुमान लगाया कि हसीना के पास बांग्लादेश से निकलने के लिए 1 घंटे से भी कम समय है। दोपहर करीब 1 बजे हसीना बहन के साथ अपने क्वार्टर के नीचे उतरीं। रेहाना के हाथ में एक बड़ा सा फोटो फ्रेम था।
पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के एक घंटे बाद बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
बांग्लादेश के अधिकारी हसीना के जाने से पहले देश के नाम उनके आखिरी संबोधन की तैयारी कर रहे थे। इस बीच कुछ कन्फ्यूजन हुआ। लाइव ब्रॉडकास्ट वाला ट्रक PM आवास की जगह आर्मी चीफ के हेडक्वार्टर चला गया।
यह बांग्लादेश में सत्ता बदलने का सबसे बड़ा संकेत था। हसीना के स्टाफ की मौजूदगी में उन्हें एक गाड़ी में बैठाकर PM आवास से ले जाया गया। उनके काफिले में करीब 12 गाड़ियां थीं। उन्होंने आवास के मुख्य गेट से निकलने की कोशिश की। सफलता न मिलने पर वे दूसरे रास्ते से बाहर निकले। हालांकि, यहां भी प्रदर्शनकारियों की भीड़ थी।
प्रदर्शनकारियों ने ढाका के एक शॉपिंग सेंटर में आग लगा दी।
बख्तरबंद गाड़ियों के बीच से एयरफील्ड पहुंचीं हसीना
हसीना की सुरक्षा में मौजूद टीम ने मदद की अपील की। इसके बाद सेना की बख्तरबंद गाड़ियां वहां पहुंची। भीड़ को किसी तरह रोककर हसीना को वहां से निकाला गया। उन्हें सीधे एक हेलीपैड ले जाया गया। यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए हसीना और उनकी बहन एयरफील्ड पहुंचीं। फिर दोनों को एक मिलिट्री एयरक्राफ्ट में बैठाकर बांग्लादेश से बाहर भेजा गया।
हेलिकॉप्टर के जरिए शेख हसीना बांग्लादेश से बाहर निकलीं।
दूसरी तरफ, आर्मी चीफ वकार ने हसीना के देश छोड़ने के बाद विपक्षी पार्टियों के साथ इमरजेंसी बैठक की। फिर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। हम अंतरिम सरकार बनाएंगे, देश को अब हम संभालेंगे। आंदोलन में जिन लोगों की हत्या की गई है, उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा।”
ये भी पढ़ें:-
भारत में 500 बांग्लादेशी घुस रहे थे, BSF ने रोका:बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण आज
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास बुधवार को घुसपैठ कर रहे करीब 500 बांग्लादेशियों को BSF के जवानों ने जलपाईगुड़ी के पास रोक दिया। नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के मुताबिक ये लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से इकट्ठा हुए थे।
BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने इन लोगों से बात की, जिसके बाद ये सभी लौट गए। बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
शेख हसीना से 25km दूर दिल्ली में बेटी साइमा:नहीं मिल पाने का दर्द, कहा- कठिन समय में मां को गले भी नहीं लगा सकती