in

शेख हसीना पर लोगों को जबरन गायब करने का आरोप: एक्शन बटालियन का इस्तेमाल कर लोगों को यातनाएं दी, ऐसे 3500 मामले Today World News

शेख हसीना पर लोगों को जबरन गायब करने का आरोप:  एक्शन बटालियन का इस्तेमाल कर लोगों को यातनाएं दी, ऐसे 3500 मामले Today World News

[ad_1]

ढाका2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर देश में जबरन लोगों को गायब करने का आरोप लगा है। अंतरिम सरकार के जांच आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जबरन गुमशुदगी की घटनाओं में शामिल रही हैं।

आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक जबरन गुमशुदगी के ऐसे लगभग 3500 मामले में हैं, जिनमें हसीना शामिल थीं। इसे लेकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बयान भी जारी किया है। हसीना के अलावा उनके डिफेंस एडवाइजर तारिक अहमद सिद्दीक, टेलीकम्युनिकेशन के पूर्व डॉयरेक्टर जियाउल अहसान और कई पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।

हसीना के देश छोड़ने के बाद से ये सभी अधिकारी फरार हो गए थे। इनमें से कई विदेशों में मौजूद हैं। इस रिपोर्ट को 5 सदस्यीय जांच आयोग ने बनाया है। रिपोर्ट को ‘अनफोल्डिंग द ट्रुथ’ नाम दिया गया है।

RAB का इस्तेमाल कर लोगों को यातनाएं दी

RAB बांग्लादेश की एक स्पेशल एंटी क्राइम यूनिट है। इसमें सेना, वायुसेना और पुलिस के अधिकारी शामिल होते हैं।

RAB बांग्लादेश की एक स्पेशल एंटी क्राइम यूनिट है। इसमें सेना, वायुसेना और पुलिस के अधिकारी शामिल होते हैं।

जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हसीना सरकार ने रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) का इस्तेमाल कर लोगों को यातनाएं दी है। हसीना पर आरोप है कि वो लोगों को जबरन उठाने और हिरासत में रखने के लिए RAB और दूसरी एजेंसियों का संगठित तरीक के इस्तेमाल करती थीं।

आयोग ने अपनी रिपोट में RAB को खत्म करने और 2009 में बने एंटी टेररिज्म एक्ट को रद्द करने या बड़े पैमाने पर संशोधन करने के लिए कहा है। आयोग के सदस्य और मानवाधिकार कार्यकर्ता सज्जाद हुसैन के मुताबिक, उन्होंने जबरन गुमशुदगी की 1676 शिकायतें दर्ज कराईं थी। इनमें से 758 की जांच हुई हैं, जिसमें से करीब 200 लोग कभी लौटे ही नहीं।

इसके अलावा जो लौटे, उन्हें रिकॉर्ड में गिरफ्तार दिखाया गया। जांच आयोग अगले साल मार्च में इसे लेकर एक और रिपोर्ट जारी करेगा।

3 साल पहले RAB पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए

अमेरिका ने दिसंबर 2021 में बांग्लादेश की RAB पर प्रतिबंध लगा दिए थे। अमेरिका ने RAB पर गैर-कानूनी हत्याओं का आरोप लगाया था। इसके लिए अमेरिका ने RAB के 7 अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था। इन अधिकारियों पर 2009 से सैकड़ों लोगों को जबरन गायब कर उनकी हत्या के आरोप लगाए थे।

2021 में ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोकतांत्रिक देशों बुलाई गई बैठक में बांग्लादेश को आमंत्रित नहीं किया था।

RAB पर ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) जैसे संगठन भी मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगा चुके हैं। इसके लेकर (HRW) ने 2011 और 2017 में रिपोर्ट भी प्रकाशित की थी।

——————————–

बांग्लादेश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ओवैसी ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया:जयशंकर बोले- यूनुस सरकार से एक्शन लेने को कहा; हसीना के बयानों का समर्थन नहीं

लोकसभा में बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वहां अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
शेख हसीना पर लोगों को जबरन गायब करने का आरोप: एक्शन बटालियन का इस्तेमाल कर लोगों को यातनाएं दी, ऐसे 3500 मामले

Charkhi Dadri News: जंगली सूअर फसल चट कर रहे
किसान मेंड़ पर बैठ आह भर रहे  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जंगली सूअर फसल चट कर रहे किसान मेंड़ पर बैठ आह भर रहे Latest Haryana News

अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता सिंघानिया उनकी मां निशा गिरफ्तार – India TV Hindi Politics & News

अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता सिंघानिया उनकी मां निशा गिरफ्तार – India TV Hindi Politics & News