in

शूटिंग वर्ल्ड कप में सिफत कौर समरा ने लहराया तिरंगा, सीधे गोल्ड मेडल पर साधा निशाना – India TV Hindi Today Sports News

शूटिंग वर्ल्ड कप में सिफत कौर समरा ने लहराया तिरंगा, सीधे गोल्ड मेडल पर साधा निशाना – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
सिफत कौर समरा

भारतीय निशानेबाज सिफत कौर समरा ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे एफ निशानेबाजी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने सीधे गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है। यह ISSF वर्ल्ड कप में सिफत का पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल है। फरीदकोट की रहने वाली 23 साल सिफत ने टिरो फेडरल अर्जेंटीनो डी ब्यूनस आयर्स शूटिंग रेंज में सेशन के पहले विश्व कप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। शुरुआत में वह पीछे थीं, लेकिन बाद में उन्होंने सही निशाने लगाए। 

शुरुआत में पीछे थीं सिफत कौर

विश्व रिकॉर्ड धारक सिफत कौर समरा नीलिंग पोजीशन में 15 शॉट के बाद जर्मनी की अनीता मैंगोल्ड से 7.2 अंक पीछे थीं। उन्होंने हालांकि इसके बाद प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में स्वप्निल वापसी करके पहला स्थान हासिल किया। सिफत 45 शॉट के फाइनल के बाद 458.6 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि मैंगोल्ड उनसे 3.3 अंक पीछे 455.3 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रही। कजाकिस्तान की जूनियर विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता अरीना अल्तुखोवा 445.9 के स्कोर के साथ 44वें शॉट के बाद बाहर होकर तीसरे स्थान पर रहीं। 

590 का स्कोर बनाकर फाइनल में किया था प्रवेश

दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने भी फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह छठे स्थान पर रहीं। सिफत कौर ने क्वालीफाइंग में 590 का स्कोर बनाकर पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। स्विट्जरलैंड की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चियारा लियोन और पूर्व ओलंपिक चैंपियन नीना क्रिस्टन टॉप आठ में जगह नहीं बना सकीं। कजाकिस्तान की एलेक्जेंड्रिया ले और अमेरिका की मैरी टकर जैसी ओलंपिक पदक विजेता भी क्वालीफाइंग की बाधा पार नहीं कर सकी। 

टूर्नामेंट के पहले दिन भारत ने नहीं जीता था कोई पदक 

भारत टूर्नामेंट के पहले दिन कोई पदक नहीं जीत पाया था लेकिन अब उसके नाम पर एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक है। भारत के लिए कांस्य पदक पुरुष 3पी में चैन सिंह ने जीता था। एयर पिस्टल मिक्सड टीम की विश्व चैंपियन ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में 35 अंक बनाए और वह चीन की सुन युजी से पीछे रहीं जिन्होंने 10वीं और अंतिम पांच शॉट सीरीज के बाद 38 हिट के साथ स्वर्ण पदक जीता। सुन की हमवतन फेंग सिक्जुआन ने कांस्य पदक जीता। 

(Input: PTI)



[ad_2]
शूटिंग वर्ल्ड कप में सिफत कौर समरा ने लहराया तिरंगा, सीधे गोल्ड मेडल पर साधा निशाना – India TV Hindi

म्यांमार भूकंप में दबे लोगों की तलाश करेंगे ‘कॉकरोच’, नई टेक्नोलॉजी करेगी बड़ी मदद – India TV Hindi Today Tech News

म्यांमार भूकंप में दबे लोगों की तलाश करेंगे ‘कॉकरोच’, नई टेक्नोलॉजी करेगी बड़ी मदद – India TV Hindi Today Tech News

पिकअप से एक-एक कर उतरे 25 लोग, नजारा देख चकरा गए सिपाही, फिर भी हरकत से बाज नहीं आई महिला, सन्न रह गई पुलिस Haryana News & Updates

पिकअप से एक-एक कर उतरे 25 लोग, नजारा देख चकरा गए सिपाही, फिर भी हरकत से बाज नहीं आई महिला, सन्न रह गई पुलिस Haryana News & Updates