in

शुरुआती 6 मैचों में से 5 हारने के बाद भी प्लेऑफ पहुंच सकती है CSK – India TV Hindi Today Sports News

शुरुआती 6 मैचों में से 5 हारने के बाद भी प्लेऑफ पहुंच सकती है CSK – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से मैच जीतकर की थी, लेकिन उसके बाद उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई। टीम लगातार पांच मुकाबले हार चुकी है। इससे पहले आईपीएल में कभी भी CSK की टीम इतने मुकाबले लगातार नहीं हारी थी। बीच सीजन रुतुराज गायकवाड़ की जगह महेंद्र सिंह धोनी कप्तान बने, लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम की किस्मत नहीं बदल पाई। खराब प्रदर्शन के बाद CSK की टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। 

प्वाइंट्स टेबस में 9वें नंबर पर है CSK की टीम

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक  6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और पांच मैच हारे हैं। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.554 है और वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है। टूर्नामेंट में अभी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 8 मुकाबले बचे हुए हैं। अगर CSK इन बचे हुए 8 मैचों से 7 मुकाबले जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। लेकिन इसके लिए उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

मुंबई ने जीता था आईपीएल 2015 का खिताब

आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस की टीम ने भी शुरुआती फेज में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था, तब मुंबई ने अपने शुरुआती 6 में से पांच मुकाबले हारे थे। लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए अगले 8 में से 7 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। फिर पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद फाइनल मुकाबले में भी CSK को 41 रनों से पटखनी देकर खिताब जीत लिया था। 

मुंबई जैसा करिश्मा दोहराने के लिए करना होगा दमदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस ने खराब स्थिति से निकलकर आईपीएल 2015 में खिताब जीता था। अब ठीक वैसी ही स्थिति चेन्नई सुपर किंग्स के सामने है और वह अपने शुरुआती 6 में से पांच मुकाबले हार चुकी है। बस CSK को हार से सबक लेते हुए आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ सके। वहीं महेंद्र सिंह धोनी को अपनी कप्तानी में पुरानी धार वापस लानी होगी और बल्ले से भी योगदान देना होगा। अगर टीम एकजुट होकर प्रदर्शन करती है, तो मेहनत रंग ला सकती है।

यह भी पढ़ें: 

हैदराबाद में होगी रनों की बारिश या बॉलर्स करेंगे कमाल, जानें Pitch रिपोर्ट की पूरी जानकारी

चेन्नई की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, टीम की खटिया ही खड़ी कर दी

#

Latest Cricket News



[ad_2]
शुरुआती 6 मैचों में से 5 हारने के बाद भी प्लेऑफ पहुंच सकती है CSK – India TV Hindi

#
Congolese forces rescue at least 40 hostages abducted by Islamic State-linked extremists Today World News

Congolese forces rescue at least 40 hostages abducted by Islamic State-linked extremists Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स:  अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को दौरे पर रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की, यूक्रेन जंग के समाधान पर बात की Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को दौरे पर रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की, यूक्रेन जंग के समाधान पर बात की Today World News