in

शुभांगी ने 10 साल बाद छोड़ा ‘भाबीजी घर पर हैं’: सोशल मीडिया पर शेयर किया आखिरी दिन का वीडियो; शिल्पा शिंदे की हो रही है वापसी Latest Entertainment News

शुभांगी ने 10 साल बाद छोड़ा ‘भाबीजी घर पर हैं’:  सोशल मीडिया पर शेयर किया आखिरी दिन का वीडियो; शिल्पा शिंदे की हो रही है वापसी Latest Entertainment News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने 10 साल बाद ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सेट से आखिरी दिन का वीडियो शेयर किया है। लगभग डेढ़ मिनट लंबे इस वीडियो में वो सेट पर सभी से मिलती और उन्हें जलेबी खिलाते दिख रही हैं।

वीडियो में एक्ट्रेस भावुक भी नजर आ रही हैं। आखिरी में वो अंगूरी भाभी के गेटअप में टीम के लोगों के साथ विक्ट्री साइन दिखाते नजर आती हैं।

शुभांगी ने शूट के आखिरी दिन के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- मेरे एक्सटेंडेड फैमिली वालों को जलेबी वाला गुडबाय। PS शूट का आखिरी दिन। आभार।

बता दें कि टीवी के पॉपुलर शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में 10 साल बाद बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शो में 10 साल बाद ओरिजनल अंगूरी भाभी यानी कि शिल्पा शिंदे की वापसी हो रही है। साल 2016 में जब शो की शुरुआत हुई थी, तब शिल्पा ही अंगूरी भाभी का किरदार निभाती थी लेकिन 10 महीने के अंदर ही उन्होंने शो को छोड़ा दिया था, जिसके बाद शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी का रोल निभा रही थी। अब उन्होंने शिल्पा से रिप्लेस कर दिया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शुभांगी ने अपनी जर्नी पर बात करते हुए कहा था- ‘मैंने हमेशा मिसेज कोहली से कहा था कि शो में मेरा सफर आन, बान और शान से शुरू होगा और वैसे ही खत्म होगा। मैं इससे अच्छे फेयरवेल की उम्मीद नहीं कर सकती थी।

मुझे क्यों रिप्लेस किया जा रहा है, उसमें उलझने का कोई मतलब नहीं है। मैं इसे एक आशीर्वाद के रूप में देखती हूं। क्योंकि एक आर्टिस्ट के रूप में, मैं नए किरदारों को तलाशना चाहती हूं।

यहां से निकलने के बाद फिर से काम की तलाश करूंगी। लाइफ में इतना कुछ देखने के बाद, अब मैं पूरी तरह से तैयार हूं और सिर्फ अपनी बेटी और काम पर फोकस कर रही हूं।’

शुभांगी ने शो में शिल्पा शिंदे की वापसी पर भी बात करते हुए कहा था- ‘मैं अब इस रिप्लेसमेंट गेम को खत्म कर रही हूं। मैंने अपनी मां से कहा कि शिल्पा ने इस शो को 9-10 महीने में छोड़ दिया था। उस वक्त मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे वो न्यूबॉर्न बेबी सौंपकर गई हैं।

आज वो बच्चा 10 साल का हो गया है। अब मैं इसे वापस कर रही हूं। मैंने 10 साल तक उसे वैल्यू और संस्कार दिए। मैं शिल्पा शिंदे और पूरी टीम को इस शो के 2.0 वर्जन के लिए ऑल द बेस्ट कहूंगी।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
शुभांगी ने 10 साल बाद छोड़ा ‘भाबीजी घर पर हैं’: सोशल मीडिया पर शेयर किया आखिरी दिन का वीडियो; शिल्पा शिंदे की हो रही है वापसी

‘Tere Ishk Mein’ movie review: Aanand L Rai’s romantic tragedy is messy and magical in equal measure Latest Entertainment News

‘Tere Ishk Mein’ movie review: Aanand L Rai’s romantic tragedy is messy and magical in equal measure Latest Entertainment News

Ice Of Fire wins Bangalore 1000 Guineas Today Sports News

Ice Of Fire wins Bangalore 1000 Guineas Today Sports News