in

शुभमन गिल समेत टीम इंडिया के 4 क्रिकेटरों पर आई मुसीबत, हो सकती है गिरफ्तारी Today Sports News

शुभमन गिल समेत टीम इंडिया के 4 क्रिकेटरों पर आई मुसीबत, हो सकती है गिरफ्तारी Today Sports News

[ad_1]

Shubhman Gill Chit Fund Frause Case: भारत के 4 नामी क्रिकेटरों को गुजरात की सीआईडी ब्रांच ने समन भेजा है. इन चार क्रिकेटरों के नाम शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा और साई सुदर्शन हैं, जो 450 करोड़ के चिट फंड स्कैम में गिरफ्तार किए जा सकते हैं. यह मामला तब सामने आया है जब जांच एजेंसियों द्वारा निवेश धोखाधड़ी के सरगना भूपेंद्रसिंह जाला से पूछताछ की गई. उसने खुलासा किया कि चार निम्न क्रिकेटरों ने इन्वेस्ट किए गए पैसे को वापस नहीं किया है.

जांच अधिकारियों अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल ने इस पोंजी/धोखाधड़ी स्कीम में 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था. उनके अलावा अन्य 3 क्रिकेटरों ने उनसे कम रकम का निवेश किया. CID अधिकारियों ने भूपेंद्रसिंह जाला के अकाउंट्स का लेखा-जोखा रखने वाले रुशिक मेहता को गिरफ्तार कर लिया है.

एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार, “यदि मेहता को इस मामले में दोषी पाया जाता है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा. हमने अकाउंटेंट्स की टीम तैयार की है जो जाला द्वारा संचालित अनौपचारिक अकाउंट बुक और ट्रांजेक्शन की जांच करेंगे. अनौपचारिक बुक को CID अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है और सोमवार के बाद लगातार अलग-अलग जगहों पर रेड की जा रही है.”

अधिकारियों ने पहले यह खुलासा किया है कि जाला ने 6 हजार करोड़ का घोटाला किया है, लेकिन बाद में यह रकम घट कर 450 करोड़ हो गई थी. अधिकारियों द्वारा जारी हुए बयान में बताया गया, “जाला अनौपचारिक अकाउंट बुक की देख-रेख कर रहा था, जिसे CID यूनिट ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस किताब में 52 करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन का लेखा-जोखा पाया गया है. इस जांच के मुताबिक कुल रकम 450 करोड़ आंकी गई है और जसे-जैसे रेड होती रहेंगी, वैसे-वैसे यह रकम बढ़ सकती है.”

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, फिर बदल गई टीम; यह स्टार खिलाड़ी बाहर

[ad_2]
शुभमन गिल समेत टीम इंडिया के 4 क्रिकेटरों पर आई मुसीबत, हो सकती है गिरफ्तारी

सर्दियों में ऐसे अपने दिन का खयाल रखें हार्ट के मरीज, ये वक्त होता है सबसे ज्यादा खतरनाक Health Updates

सर्दियों में ऐसे अपने दिन का खयाल रखें हार्ट के मरीज, ये वक्त होता है सबसे ज्यादा खतरनाक Health Updates

Bangladesh court rejects bail plea of Chinmoy Krishna Das Today World News

Bangladesh court rejects bail plea of Chinmoy Krishna Das Today World News