[ad_1]
Shubman Gill Broke 10 Records At Edgbaston: शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. गिल ने पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट में गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में जबरदस्त शतक ठोककर इतिहास रच दिया. गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली. गिल ने कुल 430 रन बनाए. गिल ने इस दौरान 10 बड़े रिकॉर्ड तोड़े. भारतीय टीम ने ये मैच 336 रनों से जीत लिया.
गिल ने दूसरे टेस्ट में तोड़े 10 बड़े रिकॉर्ड
1- एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन- गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर 430 रन बनाए. वो एक टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. गिल ने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा. गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 344 रन बनाए थे.
2- एक मैच में 250 और 150 बनाने वाले पहले बल्लेबाज- गिल ने इस टेस्ट में पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. वो एक ही टेस्ट में 250 और 150 बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
3- दोनों पारियों में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज- गिल इस मैच में दोनों पारियों में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गिल से पहले सिर्फ एलन बॉर्डर ने दोनों पारियों में 150 से ज्यादा रन बनाए थे. बॉर्डर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1980 में 150 और 153 रनों की पारी खेली थी.
4- कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी- गिल ने भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेली. गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. गिल ने 269 रनों की पारी खेली थी. वहीं कोहली ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254 रनों की पारी खेली थी.
5- इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज- गिल इंग्लैंड में दोनों पारियों में कप्तान के तौर पर शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. गिल से पहले ये कारनामा कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया.
6- डेब्यू सीरीज में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन- गिल ने कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ा. गिल अब कप्तान के तौर पर डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने अब तक 585 रन बना दिए हैं. वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार पारियों में 2014-15 में 449 रन बनाए थे.
7- इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी- गिल की 269 रनों की पारी अब इंग्लैंड में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी है. गिल ने गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा. गावस्कर ने साल 1979 में ओवल में 221 रन बनाए थे.
8- SENA देशों में एक एशियाई टेस्ट कप्तान द्वारा सबसे बड़ी पारी- गिल की 269 रनों की पारी किसी भी सेना देशों में एशियाई टेस्ट कप्तान द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. गिल ने श्रीलंका के तिलकर्तने दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ा. दिलशान ने 2011 में लॉर्ड्स में 193 रन बनाए थे.
9- एशिया के बाहर भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी- गिल की 269 रनों की पारी में एशिया के बाहर खेली गई किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी है. गिल ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में सिडनी में 241 रन बनाए थे.
10- एजबेस्टन में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज- गिल ने इस मैच में दोहरा शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. वो एजबेस्टन के मैदान पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
यह भी पढ़ें- क्या भारत में कोई भी करा सकता है IPL जैसी क्रिकेट लीग? लीजेंड्स लीग कराने का क्या है नियम? जानें सबकुछ
[ad_2]
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक-दो या 3 नहीं, तोड़े 10 बड़े रिकॉर्ड; 430 रन बनाकर रचा इतिहास