in

शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी करेंगे: विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को सेंट्रल जोन की कमान; 28 अगस्त से डोमेस्टिक सीजन शुरू होगा Today Sports News

शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी करेंगे:  विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को सेंट्रल जोन की कमान; 28 अगस्त से डोमेस्टिक सीजन शुरू होगा Today Sports News

[ad_1]

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते नजर दिखेंगे। उन्हें डोमेस्टिक सीजन के पहले टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया है। गिल के अलावा, भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल सेंट्रल जोन के कप्तान बनाए गए हैं।

शुक्रवार को दोनों जोन की टीमें जारी की गई हैं। पिछले हफ्ते भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को वेस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था, जबकि गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को वेस्ट जोन की कमान सौंपी गई है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा साउथ जोन के लिए दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे और टीम की कप्तानी भी करेंगे। दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू हो रही है।

दलीप ट्रॉफी का पिछला टाइटल मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने जीता था। टीम ने फाइनल राउंड में इंडिया सी को 132 रन से हराया।

शानदार फॉर्म में हैं गिल, इंग्लैंड में 4 सेंचुरी लगाई

भारतीय कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 शतकों के सहारे 754 रन बनाए थे। उनकी टीम में आयुष बडोनी, यश धुल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और अंशुल कम्बोज जैसे खिलाड़ी हैं। नॉर्थ जोन का पहला मैच ईस्ट जोन होगा। जो बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में 28 से 31 अगस्त तक खेला जाएगा।

गिल ने पिछले साल भी दलीप ट्रॉफी में खेला था और पहले मैच में इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी। हालांकि, उनकी कप्तानी में इंडिया ए को अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया बी टीम के खिलाफ 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। गिल ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में पंजाब की कप्तानी की थी।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे में 4 शतकों के सहारे 754 रन बना हैं। उनके साथ खड़े यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 411 रन बनाए।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड दौरे में 4 शतकों के सहारे 754 रन बना हैं। उनके साथ खड़े यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 411 रन बनाए।

रजत पाटीदार को सेंट्रल जोन का उपकप्तान बनाया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार IPL जिताने वाले कप्तान रजत पाटीदार को सेंट्रल जोन का उपकप्तान बनाया गया है। उनके अलावा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, सारांश जैन और खलील अहमद को सेंट्रल जोन की टीम में रखा गया है। सेंट्रल जोन का पहला मैन नॉर्थ-ईस्ट जोन से होगा।

जोन फॉर्मेट में लौटी दलीप ट्रॉफी इस साल दलीप ट्रॉफी फिर से जोन आधारित फॉर्मेट में खेली जाएगी। पिछली बार इसे चार टीमों (ए, बी, सी, डी) के बीच खेला गया था। इसके बाद इसे फिर से पुराने फॉर्मेट में कराने का फैसला लिया गया है। इस बार फिर दलीप ट्रॉफी के साथ भारत के डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत हो रही है।

दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमें

नॉर्थ जोन: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), यश धुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी।

सेंट्रल जोन : ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अर्यन जुरेल (विकेटकीपर), दिनेश मलवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभमन शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद। स्टैंड बाय: मानव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन और उपेंद्र यादव।

साउथ जोन: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाख, एमडी निदीश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजपनीत सिंह और स्नेहल कौठनकर।

ईस्ट जोन : ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वस्तिक समल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह।

[ad_2]
शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी करेंगे: विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को सेंट्रल जोन की कमान; 28 अगस्त से डोमेस्टिक सीजन शुरू होगा

‘दोस्ती के लिए किया कैमियो’, रजनीकांत की ‘कुली’ के डिस्ट्रीब्यूशन पर आमिर की टीम ने दी सफाई Latest Entertainment News

‘दोस्ती के लिए किया कैमियो’, रजनीकांत की ‘कुली’ के डिस्ट्रीब्यूशन पर आमिर की टीम ने दी सफाई Latest Entertainment News

मुकेश अंबानी ने लगातार 5वें साल सैलरी नहीं ली:  23 साल से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन; 2020 में तनख्वाह ना लेने फैसला लिया था Business News & Hub

मुकेश अंबानी ने लगातार 5वें साल सैलरी नहीं ली: 23 साल से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन; 2020 में तनख्वाह ना लेने फैसला लिया था Business News & Hub