in

शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान तो बने, लेकिन इंग्लैंड में आंकड़े देखकर आप भी पीट लेंगे माथा Today Sports News

शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान तो बने, लेकिन इंग्लैंड में आंकड़े देखकर आप भी पीट लेंगे माथा Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
शुभमन गिल

शुभमन गिल को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बना दिया है। वैसे तो ये बात काफी पहले ही तय हो गई थी, लेकिन अब इस पर मोहर भी लग गई है। शुभमन गिल ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में तो भारतीय टीम की कप्तानी की है, लेकिन टेस्ट में उनके लिए कप्तानी का दायित्व बिल्कुल नया होगा। इस बीच इंग्लैंड में कप्तान ही नहीं, बल्कि बल्लेबाज शुभमन गिल की भी परीक्षा होगी। शुभमन गिल भले ही आज की तारीख में विश्व के शानदार बल्लेबाजों में गिने जाते हों, लेकिन वे अब तक इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में कुछ भी खास नहीं कर पाए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल के आंकड़े

टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 32 टेस्ट खेलकर 1893 रन बनाए हैं। यहां उन्होंने पांच शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। उनका औसत 35.05 का है और वे टेस्ट में 59.92 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। अब बात करते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन ​गिल के टेस्ट में आंकड़े कैसे हैं। अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेलकर शुभमन गिल ने 592 रन बनाए हैं। उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक हैं। उनका औसत भी 37 का है और वे 58.96 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। 

इंग्लैंड की धरती पर एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं शुभमन गिल

अगर इंग्लैंड के खिलाफ उनके ​आंकड़े आपको अच्छे लग रहे हैं तो रुक जाइए। क्योंकि जब शुभमन गिल इंग्लैंड गए हैं और वहां जाकर टेस्ट खेले हैं तो ये आंकड़े अचानक से बदल जाते हैं। इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में शुभमन गिल के नाम केवल 88 रन हैं। ना तो कोई शतक और ना ही अर्धशतक। उनका औसत गिरकर 14.66 का हो जाता है और स्ट्राइक रेट 55.69 का नजर आता है। जो टीम इंडिया और शुभमन गिल के चिंता का सबब बन सकता है। 

#

कप्तान ही नहीं, बल्लेबाज के तौर पर भी होगी शुभमन की परीक्षा

शुभमन गिल के सामने चुनौती होगी कि वे टेस्ट की कप्तानी किस तरह से करते हैं। आईपीएल में भले ही वे अच्छे से ये जिम्मेदारी संभाल रहे हों, लेकिन इसमें बड़ी भूमिका कोच आशीष नेहरा की भी है, जो लगातार मैदान से बाहर से उन्हें इनपुट देते रहते हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि कप्तान शुभमन गिल और बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड की धरती पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

Latest Cricket News



[ad_2]
शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान तो बने, लेकिन इंग्लैंड में आंकड़े देखकर आप भी पीट लेंगे माथा

35 पैसे की बढ़त के साथ 85.10 पर बंद हुआ रुपया, लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई करेंसी Business News & Hub

35 पैसे की बढ़त के साथ 85.10 पर बंद हुआ रुपया, लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई करेंसी Business News & Hub

फैसले लेने में कंफ्यूजन, थका हुआ रहता है शरीर…इस डिफि​​शिएंसी से तो नहीं जूझ रहे Health Updates

फैसले लेने में कंफ्यूजन, थका हुआ रहता है शरीर…इस डिफि​​शिएंसी से तो नहीं जूझ रहे Health Updates