in

शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी, दूसरा टेस्ट खेलने पर भी आया अपडेट; यहां जानें Today Sports News

शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी, दूसरा टेस्ट खेलने पर भी आया अपडेट; यहां जानें Today Sports News

[ad_1]


भारतीय कप्तान शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. गिल को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में चोट आई थी. उन्हें पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में खिंचाव की समस्या आई थी. इंडिया टुडे के मुताबिक गिल अब होटल वापस लौट आए हैं और जांच रिपोर्ट से पता चला है कि गिल अब पहले से बेहतर हैं, ठीक से चल पा रहे हैं और गर्दन को ठीक से हिला पा रहे हैं. खबर है कि गिल की गर्दन में दर्द भी कम हुआ है.

अभी टीम होटल में शुभमन गिल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. वो दूसरे टेस्ट मैच के लिए गुवाहाटी जाएंगे या नहीं, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. अगले दिनों गिल कितना जल्दी रिकवर कर पाते हैं, दूसरे टेस्ट में उनका खेलने इसी बात पर निर्भर करेगा.

आपको याद दिला दें कि शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव के चलते दूसरी पारी में बैटिंग करने नहीं आए थे. पहली पारी में भी वो सिर्फ 3 गेंद खेल सके थे. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 93 रनों पर सिमट गई थी. नतीजन उसे 30 रनों से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा.

पहली पारी में दर्द की समस्या के बाद गिल मैदान से बाहर चले गए थे. उसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल में ले जाया गया था. यहां तक कि उन्हें गर्दन पर पट्टा बांधे हुए देखा गया था. रविवार को भारत के पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के मौजूदा प्रेसिडेंट सौरव गांगुली कुछ देर अस्पताल शुभमन गिल का हाल जानने पहुंचे थे. गांगुली ने बताया कि गिल अब बेहतर हैं.

2 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है. दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

PAK गेंदबाजों ने टीम इंडिया को सस्ते में समेटा, वैभव सूर्यवंशी फिफ्टी से चूके; भारत ने दिया 137 का लक्ष्य

[ad_2]
शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी, दूसरा टेस्ट खेलने पर भी आया अपडेट; यहां जानें

China Coast Guard ships sail through Japan-administered Senkaku Islands Today World News

China Coast Guard ships sail through Japan-administered Senkaku Islands Today World News

Shafali Verma: This is a golden period for Indian women’s cricket Today Sports News

Shafali Verma: This is a golden period for Indian women’s cricket Today Sports News