in

शुभमन और अभिषेक को बताया युवराज के ‘बब्बर शेर: योगराज सिंह बोले- नैया मझधार में छोड़कर न आया करो, मैच खत्म करके आओ – Chandigarh News Today Sports News

शुभमन और अभिषेक को बताया युवराज के ‘बब्बर शेर:  योगराज सिंह बोले- नैया मझधार में छोड़कर न आया करो, मैच खत्म करके आओ – Chandigarh News Today Sports News

[ad_1]

योगराज सिंह चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए।

एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर चार विकेट से जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और कोच योगराज सिंह ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को युवराज सिंह के ‘बब्बर शेर’ बताते हुए कहा कि एक बायीं तो दूस

.

योगराज सिंह ने कहा, “मैंने पहले ही कहा है जैसे कोच, वैसे चेले। जिस तरह युवराज खेल रहा था, उसी तरह अभिषेक खेल रहा है और वैसे ही शुभमन गिल खेल रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि युवराज सिंह ने शुभमन गिल को अपने घर पर रखा है और उन्हें मां-बाप की तरह कोचिंग दी है। जब युवराज टीवी पर बैठकर उनके खेल को देखता है तो उसे गर्व होता है।

अभिषेक और गिल ने 28 बॉल पर फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी करने के बाद। (फाइल फोटो)

युवराज सिंह के पिता ने इन दो बातों को उठाया –

ऐसे लगता है मेरे बच्चे खेल रहे हों– योगराज सिंह ने दोनों को बच्चों को घर में रखा। उन्हें प्यार देकर, मां-बाप की तरह कोचिंग दी। इसी तरह आज युवराज सिंह भी कर रहा है। उसने शुभमन गिल को अपने घर पर रखा। आपने कई वीडियो देखी होंगी, कभी वह गाड़ी चला रहा होता है, कभी अभिषेक उसके साथ होता है।

जब युवराज टीवी पर बैठता है तो उनके खेल को देखकर गर्व करता है। मैंने उससे पूछा कि पहले तो ऐसा नहीं किया करता था। वह कहता है “पापा, इनसे मुझे प्यार है। ऐसे लगता है जैसे ये मेरे अपने बच्चे हों।” जब इनकी बात करता है तो आंखें भी नम हो जाती हैं। यही खुदा से मिलने जैसा सुख है।

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को दी नसीहत…

शुभमन गिल और अभिषेक को मैं समझाना चाहता हूं कि मैच खत्म करने करके आओ। बाद देखो तुम अपना शतक बना सकते थे, दूसरा 60–70 रन बना सकता था। जब 15 ओवर में 171 बिना किसी विकेट के होते, तो मज़ा आ जाता। मैच ऐसे छोड़कर न आया करो।

कभी-कभी नैया बीच मझधार में डूब भी सकती है, उस दिन बच गए। छह गेंदों में सिर्फ रन हुए और चार आउट हो गए थे। मुझे लगता है कि उन्हें यह देखना होगा। अगर शुभमन गिल और अभिषेक पंद्रह ओवर तक टिककर खेलेंगे तो हर मैच और टूर्नामेंट भारत जीतेगा। और वे दोनों यह कर सकते हैं।

[ad_2]
शुभमन और अभिषेक को बताया युवराज के ‘बब्बर शेर: योगराज सिंह बोले- नैया मझधार में छोड़कर न आया करो, मैच खत्म करके आओ – Chandigarh News

रेवाड़ी: बाजरे की खरीद न हुई तो किसान करेंगे आंदोलन, बैठक में लिया फैसला  Latest Haryana News

रेवाड़ी: बाजरे की खरीद न हुई तो किसान करेंगे आंदोलन, बैठक में लिया फैसला Latest Haryana News

अनाथ आश्रम में मिली लापता मंदबुद्धि लड़की, परिजनों ने किया हंगामा  haryanacircle.com

अनाथ आश्रम में मिली लापता मंदबुद्धि लड़की, परिजनों ने किया हंगामा haryanacircle.com