in

शुभकरन मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई: पंजाब-हरियाणा सरकार जवाब दाखिल करेगी, परिवार कर रहा सीबीआई जांच की मांग – Punjab News Chandigarh News Updates

शुभकरन मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई:  पंजाब-हरियाणा सरकार जवाब दाखिल करेगी, परिवार कर रहा सीबीआई जांच की मांग – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में आज खनौरी बॉर्डर में गोली लगने से मारे गए किसान शुभकरन सिंह मामले की सुनवाई होगी। पिछली बार सुनवाई के दौरान शुभकरण के परिजनों ने इस मामले की जांच सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी। इसके बाद उच्च अदालत ने इस मामले में पंजा

.

पहले ऐसे चला था अदालत में यह मामला

जब शुभकरण की मौत हुई थी, उस समय वह किसान आंदोलन में शामिल होने गया था। इस दौरान आरोप था कि जिस गोली से शुभकरण की मौत हुई है। वह हरियाणा पुलिस की तरफ से चलाई गई थी। उस समय यह मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था। फिर इस मामले की जांच करने के लिए पहले उच्च अदालत ने रिटायर जज की अगुआई में कमेटी गठित की थी। परिवार की दलील है कि इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि इस संबंधी पातड़ा थाने में केस दर्ज जरूर हुआ था।

इससे पहले 7 अगस्त को इस मामले की जांच कर रहे हरियाणा पुलिस के अधिकारी बी सतीश बालन ने हाईकोर्ट में अपनी सीलबंद रिपोर्ट दाखिल की थी। उस समय यह बात सामने आई थी कि शुभकरण के सिर पर शॉटगन का निशाना लगा है। लेकिन सरकारी वकील ने कहा था हरियाणा पुलिस द्वारा शॉटगन प्रयोग नहीं की जाती है।

बहन को नौकरी और परिवार को दिए एक करोड़

किसान शुभकरण की मौत के बाद पंजाब सरकार की तरफ से परिवार की आर्थिक मदद की गई थी। उसकी बहन गुरप्रीत कौर को सरकारी नौकरी दी गई थी। सीएम भगवंत मान ने खुद नियुक्ति पत्र और एक करोड़ रुपए की राशि का चेक परिवार को सौंपा था। उस समय किसान नेता भी मौजूद रहे थे।

[ad_2]
शुभकरन मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई: पंजाब-हरियाणा सरकार जवाब दाखिल करेगी, परिवार कर रहा सीबीआई जांच की मांग – Punjab News

Japan, India startups to study laser-equipped satellite to tackle space debris Today World News

Japan, India startups to study laser-equipped satellite to tackle space debris Today World News

ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में फैन ने पैंट में किया पेशाब, खराब बंदोबस्त के लिए भड़के Latest Entertainment News

ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में फैन ने पैंट में किया पेशाब, खराब बंदोबस्त के लिए भड़के Latest Entertainment News