in

शीतकालीन अवकाश में बच्चों को बनाएं संस्कारवान : संतोष कुमार haryanacircle.com

शीतकालीन अवकाश में बच्चों को बनाएं संस्कारवान : संतोष कुमार  haryanacircle.com

[ad_1]


फोटो नंबर- 11प्राथमिक पाठशाला में पीटीएम के दौरान कक्षा में उप​स्थित ​शिक्षक व अभिभावक। संव

नारनौल। जिले के सभी राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शनिवार को अभिभावक व शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावकों से कहा गया कि शीतकालीन अवकाश में बच्चों को किस प्रकार से स्कूल का कार्य कराएं। साथ ही संस्कारवान बनाएं।

Trending Videos

इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों की स्थिति से भी अवगत करवाया गया। वह पढ़ाई में कैसा है। इसी कड़ी में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला मोहल्ला राव में भी मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। इसमें सभी शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया।

#

पीटीएम के दौरान विद्यालय इंचार्ज जयप्रकाश सैनी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से शीतकालीन अवकाश एक से 15 जनवरी के दौरान बच्चों को विद्यालय की तरफ से दिए गए गृह कार्य करवाने व अभिभावकों द्वारा बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान रखने के साथ-साथ शिक्षा विभाग से दिए गए दिशा-निर्देशों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर अध्यापक वीरेंद्र सिंह, शिक्षिका सोनू रानी, अभिभावक ममता, विद्या, सतवती ,मंजय पासवान, कविता, पूनम, मीना, कांता देवी, सुमन व सुनीता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

वर्जन:

जिले की सभी राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शनिवार को आयोजित पीटीएम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाना था। प्राथमिक पाठशालाओं के बच्चों के माता-पिता की उम्र लगभग 30 से 35 साल के बीच में होती है। इस उम्र में उनके पास अपनी नौकरी के चलते समय कम रहता है। इस पीटीएम के माध्यम से अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए दादा-दादी व नाना-नानी के पास ज्यादा समय बिताने के लिए प्रेरित करें। प्राथमिक पाठशाला के बच्चे आजकल ज्यादातर समय मोबाइल व टीवी में बिता रहे हैं। इससे बच्चों का ध्यान गलत दिशा में चला जाता है। अभिभावकों को बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान रखने को कहा गया। -संतोष कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, नारनौल।

संतोष कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, नारनौल।

#

[ad_2]
शीतकालीन अवकाश में बच्चों को बनाएं संस्कारवान : संतोष कुमार

#
Mahendragarh-Narnaul News: यादव सभा में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की हुई बैठक  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: यादव सभा में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की हुई बैठक haryanacircle.com

Hisar News: पुलिस जिला हांसी में इस वर्ष दर्ज हुए 2,297 केस, इसमें चोरी के सबसे ज्यादा 666 मामले  Latest Haryana News

Hisar News: पुलिस जिला हांसी में इस वर्ष दर्ज हुए 2,297 केस, इसमें चोरी के सबसे ज्यादा 666 मामले Latest Haryana News