in

शिल्पा से बिपाशा तक ने वैलेंटाइन डे पर लुटाया अपने पतियों पर प्यार, लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट Latest Entertainment News

शिल्पा से बिपाशा तक ने वैलेंटाइन डे पर लुटाया अपने पतियों पर प्यार, लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट Latest Entertainment News

[ad_1]

Celebs Valentine Day Wish: आज दुनिया भर में प्यार के नाम दिन यानी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. कोई प्यार का इजाहर कर रहा है तो कोई अपने पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिता रहा है. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स कपल  भी खास अंदाज में एक दूजे को वैलेंटाइन डे विश कर रहे हैं. बिपाशा से लेकर शिल्पा और सोनम तक कई एक्ट्रेसे ने अपने पतिदेव को रोमांटिक अंदाज में वैलेंटाइन डे विश किया है.

वैलेंटाइन पर बिपाशा ने पति करण संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
वैलेंटाइन डे के मौके पर बिपाशा बसु ने अपने पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. तस्वीरों में बिपाशा और करण समंदर किनारे रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. ये फोटोज मालदीव की लग रही हैं. दरअसल 7 जनवरी को बिपाशा बसु के 46वें जन्मदिन के लिए कपल वहां गया था. एल्बम के साथ, बिपाशा ने लिखा, “मंकीलव. मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे मंकी, अभी और हमेशा, हर दिन, हर दिन, और भी ज्यादा. सभी को वैलेंटाइन डे की बेस्ट विशेज.”

 


शिल्पा शेट्टी ने खास अंदाज में पति राज कुंद्रा को किया वैलेंटाइन विश
वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी अपने पति राज कुंद्रा को दिलकश अंदाज में वैलेंटाइन विश किया, एक्ट्रेस ने अपने पति संग अपनी एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में कपल हाथ से दिल बनाते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में एक्ट्रेस दिल खोलकर हंसती हुई भी नजर आ रही हैं. फोटो में कपल कूल आउटफिट में स्टाइलिश लग रहे हैं. पोस्ट में शिल्पा के कैप्शन ने सबसे ज्यादा ध्यान. उन्होंने लिखा, “बॉयफ्रेंड, वैलेंटाइन… सौभाग्य से उसके लिए, पति भी.”

 

#


सोनम कपूर ने शेयर की पति संग रोमांटिक तस्वीरें
नीरजा एक्ट्रेस सोनम कपूर ने  वैलेंटाइन के मौके पर अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज शेयरक  है. पहले स्नैपशॉट में, कपल हंसते हुए नजर रहा है, सोनम का हाथ आनंद आहूजा की गर्दन पर दिख रहा है. वहीं दूसरी फोटो में आनंद सोनम को अपनी बाहों में उठाते हुए,बेहद खुश दिख रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए सोनम में पति के लिए दिल छू लेने वाली पोस्ट भी लिखी है. सोनम ने लिखा, “ मैं हमेशा तुम्हारे लिए ग्रेटिट्यूड हूं, मेरा हमेशा का क्रश, जो बिस्तर को पकड़ता है और कंबल चुरा लेता है, लेकिन मैं अब भी तुम्हें ऑनलाइन शॉपिंग से ज्यादा प्यार करती हूं… बस मेरे फ्राइज़ के बारे में मत पूछो!”

 



ये भी पढ़ें: India’s Got Latent Controversy: समय रैना-इलाहाबादिया पर अब भड़के पंकज त्रिपाठी, बोले



[ad_2]
शिल्पा से बिपाशा तक ने वैलेंटाइन डे पर लुटाया अपने पतियों पर प्यार, लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट

#
हरियाणा BJP अध्यक्ष बडोली की काफिले की गाड़ियां हादसे का शिकार-VIDEO Haryana News & Updates

हरियाणा BJP अध्यक्ष बडोली की काफिले की गाड़ियां हादसे का शिकार-VIDEO Haryana News & Updates

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से गदगद हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जानिए क्या कहा? – India TV Hindi Politics & News

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से गदगद हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जानिए क्या कहा? – India TV Hindi Politics & News