in

शिरोमणि अकाली दल कोर कमेटी की मीटिंग आज: प्रधान सुखबीर बादल करेंगे अध्यक्षता, चंडीगढ़ मुख्यालय में दो बजे शुरू होगी – Punjab News Chandigarh News Updates

शिरोमणि अकाली दल कोर कमेटी की मीटिंग आज:  प्रधान सुखबीर बादल करेंगे अध्यक्षता, चंडीगढ़ मुख्यालय में दो बजे शुरू होगी – Punjab News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की मीटिंग आज।

शिरोमणि अकाली दल की तरफ से गठित की गई कोर कमेटी की आज अहम मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग दोपहर दो बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। मीटिंग की प्रधानगी प्रधान सुखबीर सिंह बादल करेंगे। यह मीटिंग सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के विजिलेंस द्वार

.

मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है। इसमें तय किया जाएगा की भविष्य में पार्टी लोगों के बीच कैसे जाएगी। साथ ही राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर मंथन किया जाएगा। लुधियाना उपचुनाव नतीजों पर भी चर्चा होगी

चीमा ने मीटिंग के बारे में यह जानकारी दी

मीटिंग को लेकर शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने पोस्ट डालकर लिखा है -शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार 30 जून को दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी की नवनियुक्त कोर कमेटी की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और भविष्य की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा

डॉ दलजीत सिंह चीमा द्वारा मीटिंग को लेकर शेयर की गई जानकारी।

मजीठिया समेत 31 मेंबर काेर कमेटी में

दो दिन पहले सुखबीर सिंह बादल ने 31 वरिष्ठ नेताओं की कोर कमेटी का ऐलान किया था, उनमें बलविंदर सिंह भूंदड़, हरजिंदर सिंह धामी, नरेश गुजराल, परमजीत सिंह सरना, हीरा सिंह गाबड़िया, गुलजार सिंह रणीके, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, डॉ. दलजीत सिंह चीमा, जनमेजा सिंह सेखों, सिकंदर सिंह मलूका,

बीबी हरसिमरत कौर बादल, मनजीत सिंह जी.के, शरनजीत सिंह ढिल्लों, बिक्रम सिंह मजीठिया, सुच्चा सिंह लंगाह, गुरबचन सिंह बब्बेहाली, लखबीर सिंह लोधीनंगल, श्री एन के शर्मा, मनतार सिंह बराड़, बलदेव सिंह खहरा, श्री एस आर कलेर, जोगिंदर सिंह जिंदू, तीर्थ सिंह माहला, रणजीत सिंह ढिल्लों, वरदेव सिंह मान, गुरप्रीत सिंह राजुखन्ना, कमल चेतली, हरप्रीत सिंह कोटभाई, सुखदीप सिंह शुकार और दरबारा सिंह शामिल हैं।

[ad_2]
शिरोमणि अकाली दल कोर कमेटी की मीटिंग आज: प्रधान सुखबीर बादल करेंगे अध्यक्षता, चंडीगढ़ मुख्यालय में दो बजे शुरू होगी – Punjab News

Chandigarh News: एचआरआईटी में आईआईटी की अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन Chandigarh News Updates

Chandigarh News: एचआरआईटी में आईआईटी की अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन Chandigarh News Updates

डेंटिस्ट से करियर की शुरू करने वाली गौतम अडानी की पत्नी प्रीति कितनी संपत्ति की हैं मालकिन? Business News & Hub

डेंटिस्ट से करियर की शुरू करने वाली गौतम अडानी की पत्नी प्रीति कितनी संपत्ति की हैं मालकिन? Business News & Hub