in

शिमला में लैंडिंग के दौरान विमान में टेक्निकल खराबी, हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम समेत 44 यात्री थे सवार – India TV Hindi Politics & News

शिमला में लैंडिंग के दौरान विमान में टेक्निकल खराबी, हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम समेत 44 यात्री थे सवार – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 9I821 के पायलट ने सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में टेक्निकल खराबी की सूचना दी। विमान में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा समेत सभी 44 यात्री सवार थे। शिमला एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम समेत सभी 44 यात्री सुरक्षित हैं। विमान को निरीक्षण के लिए उतार दिया गया है। 

#

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया, “हम आज सुबह विमान से शिमला पहुंचे। विमान की लैंडिंग में कुछ समस्या थी। मुझे टेक्निकल जानकारी नहीं है, लेकिन मैं एक आम आदमी के तौर पर बता सकता हूं कि जब विमान उतरने वाला था, तो वह उस जगह पर नहीं उतरा, जहां उसे उतरना चाहिए था। वह रुक नहीं सका और उस जगह पर पहुंच गया, जहां रनवे खत्म हो गया था। विमान रनवे के किनारे पर मुड़ गया और उस जगह पर पहुंच गया, जहां उसे रोका जा सकता था… विमान को रोकने के लिए मजबूत ब्रेक लगाए गए। हमें विमान में 20-25 मिनट और रुकना पड़ा।”

रिपोर्ट के अनुसार, पायलट को टेक्निकल गड़बड़ी का सामना करना पड़ा, जिससे विमान की गति धीमी नहीं हो पाई। इस वजह से पायलट को तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाने पड़े। माना जा रहा है कि इस त्वरित प्रतिक्रिया ने संभावित आपदा को टाल दिया। एहतियात के तौर पर घटना के बाद धर्मशाला के लिए निर्धारित आगे की उड़ान रद्द कर दी गई। एलायंस एयर ने अभी तक टेक्निकल खराबी या उसके बाद की सुरक्षा प्रक्रियाओं के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Latest India News



[ad_2]
शिमला में लैंडिंग के दौरान विमान में टेक्निकल खराबी, हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम समेत 44 यात्री थे सवार – India TV Hindi

BCCI का महिला खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान:  सितंबर तक रहेगा, 16 प्लेयर शामिल; हरमनप्रीत, स्मृति और दीप्ति ग्रेड A में बरकरार Today Sports News

BCCI का महिला खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान: सितंबर तक रहेगा, 16 प्लेयर शामिल; हरमनप्रीत, स्मृति और दीप्ति ग्रेड A में बरकरार Today Sports News

Turkey detains nine journalists over protests against Istanbul mayor’s arrest, union says Today World News

Turkey detains nine journalists over protests against Istanbul mayor’s arrest, union says Today World News