{“_id”:”6796fbbfec6a2d14660fb10c”,”slug”:”shimla-gudiya-murder-case-sentence-today-guilty-policemen-himachal-ig-zahoor-zaidi-cbi-court-2025-01-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”शिमला गुड़िया हत्याकांड: हिमाचल के IG जैदी सहित दोषी आठ पुलिस जवानों को सीबीआई कोर्ट आज सुनाएगी सजा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आईपीएस जहूर हैदर जैदी – फोटो : फाइल
विस्तार
2017 में शिमला जिले के कोटखाई में हुए गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या के मामले में आज फैसला आएगा। सीबीआई कोर्ट दोषी आईजी आईपीएस जहूर हैदर जैदी व डीएसपी समेत आठ पुलिस जवानों को सजा सुनाएगी।
Trending Videos
18 जनवरी को सीबीआई कोर्ट ने गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर दोषी करार देने के बाद पुलिस ने जैदी के अलावा तत्कालीन डीएसपी मनोज जोशी, पुलिस सब इंस्पेक्टर राजिंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद शर्मा, मानक मुख्य आरक्षी मोहन लाल व सूरत सिंह, मुख्य आरक्षी रफी मोहम्मद और कांस्टेबल रनीत सतेता को गिरफ्तार कर लिया था जो के अभी बुड़ैल जेल बंद है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को आईपीसी एक्ट 120-बी, 302 को 120-बी, 330 को 120-बी, 348 को 120-बी, 195 को 120-बी, 196 को 120-बी, 218 को 120-बी और 201 को 120-बी के साथ दोषी ठहराया है।
[ad_2]
शिमला गुड़िया हत्याकांड: हिमाचल के IG जैदी सहित दोषी आठ पुलिस जवानों को सीबीआई कोर्ट आज सुनाएगी सजा