[ad_1]
हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर की बेटी रिशिका ने हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 3 नवंबर को उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट का दर्जा प्राप्त हुआ। रिशिका रामपुर के समीप खनेरी गांव की रह
.
चंडीगढ़ से पूरी की बीकॉम ऑनर्स
उन्होंने चंडीगढ़ के एमसीएम डीएवी कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स की डिग्री 2021 में पूरी की। इसके उपरांत, जनवरी 2022 से 2025 तक उन्होंने आरएवी एसोसिएट्स पंचकूला से चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की और इस साल सितंबर माह में परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। रिशिका ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचरों को दिया।
बचपन से सीए बनने का था लक्ष्य
उन्होंने बताया कि उनके पिता अश्वनी कुमार गुप्ता और माता सविता गुप्ता ने उन्हें हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और प्रदेश या बाहरी किसी भी राज्य में जाकर शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका लक्ष्य सीए बनना था, जिसके लिए उन्होंने रोजाना कड़ी मेहनत की। रिशिका ने युवाओं से अपने जीवन में कड़ी मेहनत करने और परिजनों व टीचरों द्वारा दी गई बातों पर अमल करने की अपील की।
[ad_2]
शिमला के रामपुर की रिशिका बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट: परिजनों और क्षेत्र का नाम किया रोशन, चंडीगढ़ से की बीकॉम ऑनर्स – Rampur (Shimla) News
