[ad_1]
Last Updated:

Haryana Himachal Live News: हरियाणा के करनाल में एक सड़क हादसा हो गया. यहां एक लालबत्ती चौराहे पर अचानक रुके ट्रक में पीछे से बस जा घुसी. यहां पढ़ें हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के ताजा अपडेट…
हरियाणा-हिमाचल ताजा समाचार.
Haryana Himachal Live News: करनाल नेशनल हाईवे बलड़ी बाईपास के नजदीक हरियाणा रोडवेज और ट्राले की जोरदार टक्कर हुई. बस के ड्राइवर के पैर में चोट लगी है. गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुई बस को ले जाया गया. करनाल नेशनल हाईवे बलड़ी बाईपास के नजदीक हादसा हो गया. हाईवे पर चल रहे ट्राले ने रेड लाइट होते ही अचानक ब्रेक लगाए. पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ट्राले से टकराई, हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ. बस चालक को भी मामूली चोट लगी है. बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं.
मरीजों की पहचान करने पर 500 रुपये इनाम मिलेगा. जिला कार्यक्रम अधिकारी गगन हंस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने टीबी उन्मूलन के लिए एक अनोखी योजना शुरू की है, जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति किसी संभावित टीबी मरीज को टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करता है. उसका टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो प्रेरित करने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग 500 का इनाम देगा. यह इनाम इसलिए दिया जा रहा है जिससे कि अधिक से अधिक मरीजों की पहचान हो सके और उनका समय पर इलाज शुरू किया जा सके.
- शिमला एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से टल गया. मामले पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि तकनीकी खामी की तो जानकारी नहीं है, इसके बारे में तो एयरपोर्ट अथॉरिटी बता सकती है. इतना जरूर है कि विमान रनवे के आखिरी छोर को भी पार कर गया था, हमें कोई चेतावनी नहीं दी गई, कोई अनाउसमेंट नहीं की गई, जोर का झटका लगा. विमान में करीब 32 से 34 के आस पास यात्री थे. सुबह करीब 8.20 बजे विमान लैंड हुआ, मैं और डीजीपी भी साथ थे, विमान रोकने के बाद करीब 25 मिनट तक हमें और अन्य यात्रियों को विमान में ही बिठा कर रखा गया. धर्मशाला के लिए फ्लाइट रद्द की गई, कई विधायकों ने धर्मशाला से आना था, अब वो सड़क मार्ग से आएंगे.
- पंचकूला के सेक्टर 20 में थार गाड़ी की चपेट में आने से एक लड़की की मौत होने का मामला सामने आया है. थार सवर के द्वारा रॉन्ग साइड में जाकर फुटपाथ पर चल रही लड़की को टक्कर मार दी जिसके कारण लड़की को गंभीर चोटें आई और पीजीआई में उपचार के दौरान लड़की की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार दो गाड़ियों में लड़कियां सवार थीं और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए थार चालक ने फुटपाथ पर जा रही लड़की को कुचल दिया जिसकी पीजीआई में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक लड़की का नाम रिचा है और वह डी मार्ट पीर मुछल्ला में काम करती थी.
- कांग्रेस पार्टी की महिला विंग ने नारनौल में महिला बिल संशोधन लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन हरियाणा कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया. महिलाओं ने नारनौल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर महावीर चौक तक प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की मांग थी की 2023 में मोदी सरकार के दौरान महिला बिल को संशोधित किया गया था, लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है. सुधा भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार अविलंब इस बिल को लागू करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसी तरह के प्रदर्शन जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि महिला बिल को लागू करवाने के लिए प्रदेश में हर जिला स्तर पर इस तरह के प्रदर्शन किया जा रहे हैं.
- नूंह जिले में गौवंश चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. तीन बदमाश रात के समय एक सेंट्रो कार में सवार होकर आए और गाय को सेंट्रो कार में डालकर चोरी कर ले गए. घटना को देर रात उस समय अंजाम दिया गया, जब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. पुलिस ने गोपालक की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि नूंह जिले में गाय चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी आसपास के गांवों से गाय चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं.
- महेंद्रगढ़ की यादव धर्मशाला में ऑल मेंबर ऑफ सेल्फ फाइनेंस एजुकेशन कॉलेज जिला महेंद्रगढ़ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन शर्मा ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में कुछ जिलों में नकल के मामले सामने आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री जी के कड़े कदमों के चलते इसे प्रभावी तरीके से रोका गया. आगे भी बोर्ड इस दिशा में पूरी सख्ती बरतेगा. रद्द की गई परीक्षाओं को लेकर भी 27 और 29 मार्च को जिला मुख्यालयों पर पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी, जहां बोर्ड की विशेष टीमें पूरी निगरानी रखेंगी.
[ad_2]