in

शिखर धवन के नक्शेकदम पर दिनेश कार्तिक, IPL नहीं; अब इस लीग में खेलते आएंगे नजर – India TV Hindi Today Sports News

शिखर धवन के नक्शेकदम पर दिनेश कार्तिक, IPL नहीं; अब इस लीग में खेलते आएंगे नजर – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा

शिखर धवन ने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानी LLC के आगामी सीजन में खेलने की बड़ी घोषणा की। धवन के नक्शेकदम पर चलते हुए अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बड़ा ऐलान किया है। धवन के बाद अब दिनेश कार्तिक भी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। कार्तिक ने इसी साल जून में अपने जन्मदिन पर क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। लेकिन अब उन्होंने LLC से जुड़ने की खबर फैंस के साथ साझा की है। इस तरह DK और गब्बर की जोड़ी LLC में धमाल मचाती नजर आएगी। 

#

दिनेश कार्तिक ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट से जुड़ने पर कहा कि इस लीग में खेलना उनके लिए कुछ ऐसा ही है जिसका वह अपने रिटायरमेंट के बाद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से इस चुनौती के लिए तैयार हैं और उस तरह की क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हैं जिसका उन्होंने हमेशा आनंद लिया। उन्होंने लगातार सपोर्ट के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह एक बार फिर मैदान पर मनोरंजन करते नजर आएंगे। 

DK का शानदार रहा करियर

दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम का तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया लेकिन ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने 180 इंटरनेशनल मैचों में एकमात्र टेस्ट शतक और 17 अर्धशतकों की बदौलत कुल 3463 रन बनाए। कार्तिक का विकेट के पीछे रिकॉर्ड शानदार रहा। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 172 शिकार किए।

कार्तिक ने 257 मैचों में 4842 रन के साथ अपना IPL करियर समाप्त किया, जिसमें 22 अर्द्धशतक लगाए। कार्तिक का IPL करियर लगभग 17 साल चला, जिसमें वह 6 फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) के साथ पहले सीजन का आगाज किया। इसके बाद 2011 में पंजाब में पहुंचे और फिर मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के लिए खेले।

गब्बर और DK की जोड़ी करेगी कमाल

क्रिकेट फैंस को अब DK को शिखर धवन के साथ LLC में खेलते देखने का बेसब्री से इंतजार होगा क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी अपने धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि IPL की सफलता को दोनों बल्लेबाज इस लीग में दोहरा पाते हैं या नहीं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का अगला सीजन सितंबर 2024 में शुरू होगा, जिसमें कई रिटायर्ड क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। एलएलसी का ऑक्शन 29 अगस्त को नई दिल्ली में होगा जिसमें 200 रिटायर्ड क्रिकेटरों पर बोली लगेगी।

#

यह भी पढ़ें:

Women T20 World Cup 2024: इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन 2 प्लेयर्स को मिली पहली बार एंट्री; इस खिलाड़ी के हाथों में कमान

Women T20 World Cup 2024: ये भारतीय क्रिकेटर पहली बार खेलेंगी T20 वर्ल्ड कप, WPL में मचा चुकी हैं सनसनी

 

#

Latest Cricket News



[ad_2]
शिखर धवन के नक्शेकदम पर दिनेश कार्तिक, IPL नहीं; अब इस लीग में खेलते आएंगे नजर – India TV Hindi

कंडोम के इस्तेमाल के बावजूद क्या एक से ज्यादा संबंध बनाने से हो सकता है HIV? ये है जवाब Health Updates

कंडोम के इस्तेमाल के बावजूद क्या एक से ज्यादा संबंध बनाने से हो सकता है HIV? ये है जवाब Health Updates

चीन ने पकिस्तान को लगाया ‘मरहम’,  जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News

चीन ने पकिस्तान को लगाया ‘मरहम’, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News