भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई ने बुधवार को अपनी जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के 13 दिन बाद सीबीआई की टीम दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में भिवानी पहुंची।
रेस्ट हाउस में रुकी टीम ने भिवानी सीआईए प्रथम के इंचार्ज से मामले से जुड़ी जानकारी जुटाई। हालांकि अब तक टीम ने जिला प्रशासन और मनीषा के परिजनों से मुलाकात नहीं की है। टीम में पांच से छह सदस्य शामिल हैं। जांच के दौरान भिवानी के रेस्ट हाउस में ही सीबीआई के अधिकारी ठहरेंगे।
Trending Videos
2 of 9
शिक्षिका की हत्या के बाद घटनास्थल का दौरा करते आईजी वाई पूर्ण कुमार और एसपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भिवानी पुलिस से केस की पूरी फाइल लेकर सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेगी और सीन रीक्रिएट कर जल्द से जल्द मनीषा की मौत की गुत्थी सुलझाने का प्रयास करेगी।
3 of 9
शिक्षिका की हत्या के बाद पुलिस जांच करती हुई
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रविवार को मनीषा के पिता संजय से सीबीआई के अधिकारियों ने फोन पर बातचीत कर भिवानी आने का आश्वासन दिया था। सोमवार और मंगलवार को परिजन और ग्रामीण टीम का इंतजार करते रहे लेकिन बुधवार दोपहर टीम भिवानी पहुंची। अब परिजनों को न्याय की उम्मीद बढ़ गई है।
एक के बाद दूसरा और फिर तीसरा पोस्टमार्टम, गुत्थी उलझती गई
11 अगस्त को लापता ढाणी लक्ष्मण की मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी नहर के पास मिला था। शव का पहला पोस्टमार्टम 13 अगस्त को भिवानी के जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से कराया गया था। 15 अगस्त को आई रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। शव क्षत-विक्षत हालत में था और गर्दन धड़ से अलग। शरीर के कई अंग भी गायब थे।
परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताते हुए रोहतक पीजीआई में दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की। 15 अगस्त को पीजीआई में पोस्टमार्टम हुआ लेकिन 18 अगस्त को रिपोर्ट में हत्या को आत्महत्या बताया गया। इस पर परिजनों और जनता का गुस्सा भड़क उठा। ढिगावामंडी में धरना शुरू हुआ और बाद में ढाणी लक्ष्मण में पक्का मोर्चा डाल दिया गया।
[ad_2]
शिक्षिका हत्याकांड में नया अपडेट: एक के बाद दूसरा और फिर तीसरा पोस्टमार्टम, गुत्थी उलझती गई; धुंधली हुई उम्मीद