शिक्षा: सुपर 100 कार्यक्रम के तहत लेवल-वन की परीक्षा आज


ख़बर सुनें

भिवानी। राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से दो साल तक निशुल्क नीट और आईआईटी की कोचिंग दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा सुपर-100 के लिए लेवल-वन की परीक्षा शनिवार को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जिले में 330 परीक्षार्थियों के लिए रेलवे रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को जिले का एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया है। इसमें 330 परीक्षार्थियों की 240 अंकों की परीक्षा ली जाएगी, जिसे उत्तीर्ण करने के बाद मेधावी विद्यार्थी डॉक्टर और इंजीनियर बन सकेंगे। परीक्षा का परिणाम 20 जून को जारी होगा। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बाहर का कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र में नहीं रहेगा। परीक्षार्थी को पहचान पत्र के मिलान के बाद ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। छात्राओं की सुविधा के लिए महिला शिक्षक भी मौजूद रहेंगी।
ये रहेगा परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम
सुपर-100 की परीक्षा में कक्षा नौंवी का 45 फीसदी पाठयक्रम और दसवीं कक्षा का 65 फीसदी पाठयक्रम आएगा। इस परीक्षा में भौतिकी के 10 प्रश्न, केमेस्ट्री के 10 प्रश्न, बायो के 10 प्रश्न, गणित के 30 प्रश्न आएंगे। परीक्षा 240 अंक की रहेगी।
ये पूरा शेड्यूल:
04 जून को परीक्षा होगी।
20 जून को पहले चरण का परीक्षा परिणाम आएगा।
24 जून से 8 जुलाई तक ऑरिएंटेशन प्रोग्राम होगा।
10 जुलाई को दूसरे चरण का परीक्षा परिणाम आएगा। 15 जुलाई को कक्षाएं आरंभ होगी।
ये है सुपर-100 कार्यक्रम
शिक्षा विभाग के सुपर-100 कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से आईआईटी या जेई एडवांस व एनईईटी, मेडिकल की दो साल निशुल्क कोचिंग दी जाती है। शिक्षा विभाग की ओर से मेडिकल और नॉन मेडिकल के विद्यार्थियों का चयन अलग-अलग जिलों से किया जाता है। मेडिकल और नॉन मेडिकल दोनों ही वर्गों में टॉप 50-50 छात्रों को इसमें जगह दी जाती हैं। परीक्षा के बाद कागजातों की जांच की जाएगी। इसके आधार पर छात्रों को रेवाड़ी और पंचकूला सेंटर में जगह दी जाएगी। उनके रहने-खाने का प्रबंध भी सरकार की ओर से होता है।
सुपर-100 के लिए शनिवार को 11 से एक बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी। जिले के 330 विद्यार्थियों के लिए रेलवे रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 20 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
– रामअवतार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, भिवानी।

भिवानी। राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से दो साल तक निशुल्क नीट और आईआईटी की कोचिंग दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा सुपर-100 के लिए लेवल-वन की परीक्षा शनिवार को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जिले में 330 परीक्षार्थियों के लिए रेलवे रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को जिले का एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया है। इसमें 330 परीक्षार्थियों की 240 अंकों की परीक्षा ली जाएगी, जिसे उत्तीर्ण करने के बाद मेधावी विद्यार्थी डॉक्टर और इंजीनियर बन सकेंगे। परीक्षा का परिणाम 20 जून को जारी होगा। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बाहर का कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र में नहीं रहेगा। परीक्षार्थी को पहचान पत्र के मिलान के बाद ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। छात्राओं की सुविधा के लिए महिला शिक्षक भी मौजूद रहेंगी।

ये रहेगा परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम

सुपर-100 की परीक्षा में कक्षा नौंवी का 45 फीसदी पाठयक्रम और दसवीं कक्षा का 65 फीसदी पाठयक्रम आएगा। इस परीक्षा में भौतिकी के 10 प्रश्न, केमेस्ट्री के 10 प्रश्न, बायो के 10 प्रश्न, गणित के 30 प्रश्न आएंगे। परीक्षा 240 अंक की रहेगी।

ये पूरा शेड्यूल:

04 जून को परीक्षा होगी।

20 जून को पहले चरण का परीक्षा परिणाम आएगा।

24 जून से 8 जुलाई तक ऑरिएंटेशन प्रोग्राम होगा।

10 जुलाई को दूसरे चरण का परीक्षा परिणाम आएगा। 15 जुलाई को कक्षाएं आरंभ होगी।

ये है सुपर-100 कार्यक्रम

शिक्षा विभाग के सुपर-100 कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से आईआईटी या जेई एडवांस व एनईईटी, मेडिकल की दो साल निशुल्क कोचिंग दी जाती है। शिक्षा विभाग की ओर से मेडिकल और नॉन मेडिकल के विद्यार्थियों का चयन अलग-अलग जिलों से किया जाता है। मेडिकल और नॉन मेडिकल दोनों ही वर्गों में टॉप 50-50 छात्रों को इसमें जगह दी जाती हैं। परीक्षा के बाद कागजातों की जांच की जाएगी। इसके आधार पर छात्रों को रेवाड़ी और पंचकूला सेंटर में जगह दी जाएगी। उनके रहने-खाने का प्रबंध भी सरकार की ओर से होता है।

सुपर-100 के लिए शनिवार को 11 से एक बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी। जिले के 330 विद्यार्थियों के लिए रेलवे रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 20 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

– रामअवतार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, भिवानी।

.


What do you think?

युवती से दुष्कर्म करने पर दो नामजद, आरोपी फरार

दस तोले सोने और 50 हजार की नगदी के साथ महिला हुई फुर्र