[ad_1]
भिवानी। पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित किया गया। इसके अंतिम दिन मुख्यअतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने शिरकत की। तंवर ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ एनएसएस में भाग अवश्य लेना चाहिए। यह हमें सामाजिक दायित्व के साथ-साथ एक ईमानदार व निष्ठावान बनाता है।
प्राचार्य कुलवंत कौर ने खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी शालू व सुनीता ने बताया कि शिविर में मनोज कुमार, हेमंत, श्रीनिवास, विजेंद्र, ताराचंद व भारत भी उपस्थित रहे। स्वयंसेविकाओं ने स्वागत गीत, लक्ष्य गीत, हरियाणवी डांस शिवानी व जानवी ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयंसेविकाओं को कर्मठ व ईमानदार बनने, जीवन में सकारात्मक सोच रखने, माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करने के लिए भी प्रेरित किया।
[ad_2]
शिक्षा के साथ प्रत्येक विद्यार्थी एनएसएस में अवश्य ले भाग : शिव कुमार तंवर