{“_id”:”67faccf2e4ffff03c404258c”,”slug”:”education-should-not-be-limited-to-bookish-knowledge-prof-pradeep-rohtak-news-c-17-roh1020-633147-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”शिक्षा किताबी ज्ञान तक सीमित न हो : प्रो. प्रदीप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
12सीटीके04-एमडीयू ग्रुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद प्रो. प्रदीप व विद्यार्थी। स्
Trending Videos
रोहतक। एमडीयू के सेक्टर 40 स्थित एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (एमडीयू सीपीएएस), गुरुग्राम में शनिवार को तीसरी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रो. प्रदीप के अहलावत, निदेशक एमडीयू सीपीएएस ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विधिक शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसे सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए न्याय के मूलभूत सिद्धांतों को जीवन में उतारना आवश्यक है। डॉ. ओमप्रभा ने बताया कि विधि विश्वविद्यालयों और संस्थानों से कुल 22 टीमों ने भाग लिया है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
शिक्षा किताबी ज्ञान तक सीमित न हो : प्रो. प्रदीप