in

शाह बानो केस से प्रेरित फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर लॉन्च: इमरान हाशमी ने कहा- महिलाओं की आवाज पहचानें, किरदार की गहराई में दिखीं यामी गौतम Latest Entertainment News

शाह बानो केस से प्रेरित फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर लॉन्च:  इमरान हाशमी ने कहा- महिलाओं की आवाज पहचानें, किरदार की गहराई में दिखीं यामी गौतम Latest Entertainment News

[ad_1]

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर आज मुंबई में लॉन्च हुआ। यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट के अहम मामले ‘मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम’ पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें यामी गौतम शाजिया बानो का किरदार निभा रही हैं और इमरान हाशमी उनके पति अब्बास की भूमिका में हैं।

ट्रेलर में यामी गौतम का किरदार शाजिया बानो (शाह बानो) है जो अपने पति (इमरान हाशमी) द्वारा त्याग दी जाने के बाद अपने और अपने बच्चों के लिए न्याय मांगने के लिए अदालत का रुख करती हैं। इमरान हाशमी यहां उनके पति और एक प्रभावशाली वकील के रूप में हैं, जिनसे यामी का कोर्ट में टकराव होता है। फिल्म धर्म और व्यक्तिगत आस्था बनाम सेक्युलर कानून की सीमा की बहस को दर्शाती है और समान नागरिक संहिता जैसे सवाल उठाती है।

ट्रेलर की शुरुआत एक प्रेम कहानी की झलक के साथ होती है, लेकिन जल्दी ही एक न्याय की लड़ाई में बदल जाती है, जहां यामी गौतम का किरदार अन्याय के खिलाफ संघर्ष करता है। यह फिल्म शाह बानो के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है, जिसमें मुस्लिम महिला के अधिकारों की बात की गई थी। ट्रेलर में दोनों कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस और कोर्ट रूम की तकरार दिखायी गई है, जो संवेदनशील सामाजिक मुद्दे को उजागर करती है। यह कहानी देश में न केवल एक महिला के हक की लड़ाई है, बल्कि पूरे समाज के लिए न्याय और समानता की लड़ाई का प्रतीक है।

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इमरान हाशमी ने कहा कि यह फिल्म उनकी लिए एक जिम्मेदारी की तरह है, क्योंकि यह समाज में महिलाओं के अधिकार और न्याय की बहस को आगे बढ़ाती है। उन्होंने बताया कि ‘हक’ में मुस्लिम किरदार निभाना एक चुनौती थी, और वे चाहते हैं कि दर्शक कोर्टरूम ड्रामा के जरिए महिलाओं की आवाज को पहचानें और कानून की बराबरी पर विचार करें।

यामी गौतम ने फिल्म की कहानी और किरदार की गहराई को लेकर उत्साह जताया और अपने अभिनय अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि कलाकार के लिए सबसे अहम सिर्फ कहानी होती है। यामी ने बताया कि इस फिल्म में उनका लगभग 8-10 मिनट लंबा मोनोलॉग है, जिसे बिना ब्रेक और कट के शूट किया गया। यह उनके लिए अब तक का सबसे बड़ा अभिनय प्रयास रहा। उन्होंने शाह बानो के संघर्ष और न्याय के लिए उसकी जिद के प्रति भी अपना सम्मान जताया और कहा कि ये किरदार उन सभी महिलाओं की आवाज है जो अपने हक के लिए समाज और कानून से लड़ती हैं।

डायरेक्टर सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम के अलावा शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन, असीम हट्टंगडी और पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया वर्तिका सिंह की प्रमुख भूमिका है।

[ad_2]
शाह बानो केस से प्रेरित फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर लॉन्च: इमरान हाशमी ने कहा- महिलाओं की आवाज पहचानें, किरदार की गहराई में दिखीं यामी गौतम

LIC Amrit Bal Policy: आपके बच्चे के भविष्य की सबसे सुरक्षित Investment!| Paisa Live Business News & Hub

LIC Amrit Bal Policy: आपके बच्चे के भविष्य की सबसे सुरक्षित Investment!| Paisa Live Business News & Hub

सर्दियां शुरू होने से पहले रोज सुबह पि‍एं 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स, आपकी स्‍क‍िन को मिलेगा नेचुरल ग्लो Health Updates

सर्दियां शुरू होने से पहले रोज सुबह पि‍एं 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स, आपकी स्‍क‍िन को मिलेगा नेचुरल ग्लो Health Updates