[ad_1]
पंचकूला में बैठक लेते हुए पंचकूला पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी) शिवास कविराज।
पंचकूला में देश के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पंचकूला पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी) शिवास कविराज की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित जीओ मैस में एक हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित
.
पंचकूला में आयोजित बैठक में डीसीपी, एसपी, एसीपी और डीएसपी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान माननीय गृह मंत्री के दौरे कार्यक्रम स्थलों और वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के प्रत्येक पहलू पर विस्तार से चर्चा की, और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। 10 एसपी और डीसीपी रैंक के अधिकारी, 4 अतिरिक्त एसपी, 41 डीएसपी व एसीपी, 90 इंस्पेक्टर और लगभग 2750 पुलिसकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
पंचकूला हाई लेवल मीटिंग लेते हुए पंचकूला पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी) शिवास कविराज।
रूट प्लान और ट्रैफिक प्रबंधन के निर्देश सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो और हर स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों, रूट प्लान, पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन व्यवस्थाओं को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर बताया गया कि पंचकूला जिला पुलिस के साथ-साथ प्रदेश की विभिन्न पुलिस रेंज, आयुक्त और जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुल 10 एसपी और डीसीपी रैंक के अधिकारी, 4 अतिरिक्त एसपी, 41 डीएसपी व एसीपी, 90 इंस्पेक्टर और लगभग 2750 पुलिसकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता को संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जो सभी सुरक्षा इंतजामों की निगरानी करेंगी।
यहां रहेंगे गृहमंत्री के कार्यक्रम
गृह मंत्री के दौरे के दौरान ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3, इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, शिवालिक कंट्री क्लब, मनसा देवी मंदिर, अटल पार्क मनसा देवी और पंचकमल भाजपा कार्यालय सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर उनका आगमन प्रस्तावित है, जिसके चलते इन सभी स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
[ad_2]
शाह के दौरे से पहले पंचकूला में हाई लेवल मीटिंग: 10 एसपी-डीसीपी रैंक के अधिकारी संभालेंगे सुरक्षा कमान, 41 DSP-90 इंस्पेक्टर रहेंगे तैनात – Panchkula News