in

शाहीन के डायरेक्ट हिट से विनायक रनआउट: हारिस ने सिक्स से फिफ्टी पूरी की; आमिर ने 2 गेंदों पर दो विकेट लिए Today Sports News

शाहीन के डायरेक्ट हिट से विनायक रनआउट:  हारिस ने सिक्स से फिफ्टी पूरी की; आमिर ने 2 गेंदों पर दो विकेट लिए Today Sports News

[ad_1]

दुबई32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2025 एशिया कप में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच जीत लिया है। टीम ने ओमान को 93 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 160 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम 16.4 ओवर में 67 रन पर ही सिमट गई।

शुक्रवार को दुबई में शाहीन अफरीदी के डायरेक्ट हिट से विनायक शुक्ला रनआउट हो गए। मोहम्मद हारिस ने सिक्स से अपनी फिफ्टी पूरी की। ओमान के स्पिनर आमिर कलीम ने एक ही ओवर पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा और हारिस के विकेट लिए। पढ़िए मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. पाकिस्तान ने पहले ओवर में विकेट गंवाया

पाकिस्तान ने मैच के पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। यहां सईम अयूब शून्य पर आउट हुए। उन्हें फैसल शाह ने LBW किया। वे मिडिल स्टंप की फुलर लेंथ बॉल को लेग में मारना चाहते थे, लेकिन गेंद की स्पीड जज नहीं कर सके और बॉल सीधे पैड पर जा लगी।

2. फरहान को जीवनदान, आमिर से कैच ड्रॉप हुआ

पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान को दूसरे ओवर में जीवनदान मिला। शकील अहमद के ओवर की आखिरी बॉल पर आमिर कलीम से फरहान का कैच ड्रॉप हो गया। इस ओवर से महज 2 रन आए।

हालांकि 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर आमिर कलीम ने ही उन्हें पवेलियन भेजा। फुल लेंथ की बॉल पर साहिबजादा फरहान ने सामने की तरफ शॉट खेला। यहां खुद की ही बॉलिंग में कलीम ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया। फरहान 29 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए।

3. हारिस ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की

फिफ्टी लगाने के बाद सेलिब्रेट करते हुए मोहम्मद हारिस।

फिफ्टी लगाने के बाद सेलिब्रेट करते हुए मोहम्मद हारिस।

10वें ओवर में मोहम्मद हारिस ने छक्के के साथ फिफ्टी पूरी की। उन्होंने एशिया कप में पहला अर्धशतक लगाया। हारिस ने सूफियान की बॉल पर मिडविकेट पर छक्का मारा। उसके बाद अगली बॉल पर चौका मारने का प्रयास किया। यहां समय श्रीवास्तव के पास कैच करने का मौका था, लेकिन वे कैच नहीं कर सके।

4. कलीम को 2 गेंद पर 2 विकेट, सलमान का गोल्डन डक

11वें ओवर में पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाए। कप्तान सलमान आगा शून्य और मोहम्मद हारिस 66 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को आमिर कलीम ने लगातार बॉल पर पवेलियन भेजा। उन्होंने साहिबजादा फरहान (29 रन) को भी आउट किया।

5. शाहीन के डायरेक्ट हिट से विनायक आउट

विनायक शुक्ला मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए।

विनायक शुक्ला मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए।

9वें ओवर की तीसरी बॉल पर विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला रनआउट हो गए। सुफियान मुकीम ने बाहर गेंद डाली। शुक्ला ने शॉट खेला। दोनों बल्लेबाजों में कन्फ्यूजन हुआ। शुक्ला ने दौड़ लगाई लेकिन शाहीन अफरीदी ने शानदार थ्रो मारकर स्टंप उखाड़ दिए। शुक्ला सिर्फ 2 रन बनाकर आउट।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
शाहीन के डायरेक्ट हिट से विनायक रनआउट: हारिस ने सिक्स से फिफ्टी पूरी की; आमिर ने 2 गेंदों पर दो विकेट लिए

Rohtak News: रूट डायवर्ट…कल सैनी स्कूल रोड आमजन के लिए रहेगा बंद  Latest Haryana News

Rohtak News: रूट डायवर्ट…कल सैनी स्कूल रोड आमजन के लिए रहेगा बंद Latest Haryana News

Three die in Ukraine’s Sumy region, Zelenskyy says Russian offensive there has failed Today World News

Three die in Ukraine’s Sumy region, Zelenskyy says Russian offensive there has failed Today World News