[ad_1]
Deva Vs Sky Force: रिपब्लिक डे के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई थी. फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली और अब तक फिल्म कलेक्शन भी बहुत बढ़िया कर रही थी. फिल्म सात दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वर्ल्डवाइड स्काई फोर्स 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म अब तक शानदार कलेक्शन कर रही थी मगर अब इसकी कमाई पर असर पड़ने वाला है क्योंकि आज सिनेमाघरों में शाहिद कपूर की देवा रिलीज हो गई है.
देवा को लेकर फैंस में काफी बज है. बज को देखते हुए ही क्रिटिक्स ने प्रिडिक्ट किया था कि ये फिल्म धमाल मचाएगी. देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आईं हैं. शाहिद और पूजा की जोड़ी पहली बार साथ आई है और लोगों को इंप्रेस कर रही है.
कमाई पर पड़ेगा असर
स्काई फोर्स ने रिलीज के बाद एक हफ्ता शानदार कमाई की है मगर आज अब उसके कलेक्शन पर असर दिखना शुरू भी हो गया है. स्काई फोर्स ने गुरुवार को 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो स्काई फोर्स का अब तक का सबसे कम कलेक्शन रहा है. देवा की रिलीज से एक दिन पहले ही असर हो रहा है. वहीं देवा के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 7 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.
स्काई फोर्स और देवा के कलेक्शन का ट्रेंड आज रात तक सामने आ जाएगा. उसके बाद साफ हो जाएगा कि स्काई फोर्स पर देवा का कितना असर होने वाला है. अब हर हफ्ते कोई न कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है. जिसकी वजह से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्म का कलेक्शन कम होता जाएगा.
देवा की बात करें तो ये मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है. फिल्म को मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने ही डायरेक्ट किया है. देवा में शाहिद और पूजा के साथ पावेल गुलाटी, गिरीण कुलकर्णी, कुब्रा सेत अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों से ही अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कबीर सिंह जैसी फिल्में माहौल खराब करती हैं? Shahid Kapoor ने दिया मुंह बंद करने वाला जवाब
[ad_2]
शाहिद कपूर की ‘देवा’ का ‘स्काई फोर्स’ पर पड़ेगा असर, कलेक्शन में आएगी गिरावट