[ad_1]
Shah Rukh Khan King Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म है. शाहरुख खान डेढ़ साल से पर्दे पर नहीं दिखे हैं, ऐसे में उनकी इस फिल्म के लिए फैंस बेताब हैं. पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म ईद 2026 पर रिलीज होगी. लेकिन अब फिल्म की नई रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है.

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘किंग’ गांधी जयंती 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शन वाली फिल्म ‘किंग’ से भी इतिहास रचेंगे.
ब्लॉकबस्टर होगी शाहरुख खान की ‘किंग’!
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है- ये डेट ‘किंग’ जैसी ग्रैंड बॉलीवुड फिल्म के लिए एकदम सही है. शुक्रवार के साथ-साथ नेशनल हॉलीडे होने की वजह से इस तारीख से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है. ‘किंग’ बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पर करते ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. पिंकविला के मुताबिक ‘किंग’ के लिए शाहरुख के बॉडी डबल से जुड़े कुछ एक्शन पहले ही शूट किए जा चुके हैं. मेकर्स ने अपने सेट से लीक को रोकने के लिए भारी सुरक्षा का इंतजाम किया है.
‘किंग’ की स्टार कास्ट और उनके रोल
‘किंग’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं उनकी बेटी सुहाना खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसके अलावा अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी और अनिल कपूर भी ‘किंग’ में अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे. सुहाना खान ‘किंग’ में शाहरुख खान की स्टूडेंट का रोल निभाएंगी. वहीं अभय वर्मा कथित तौर पर फिल्म में सुहाना के बॉयफ्रेंड के रोल में नजर आएंगे. वहीं रानी मुखर्जी सुहाना की मां का किरदार अदा करेंगी.
[ad_2]
शाहरुख खान की ‘किंग’ की रिलीज डेट आउट, 2026 में इस दिन देगी दस्तक