in

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर FIR: राजस्थान के वकील का आरोप- डिफेक्टिव वाहनों की ब्रांडिंग करते हैं, दोनों कार के ब्रांड एंबेसडर – Bharatpur News Business News & Hub

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर FIR:  राजस्थान के वकील का आरोप- डिफेक्टिव वाहनों की ब्रांडिंग करते हैं, दोनों कार के ब्रांड एंबेसडर – Bharatpur News Business News & Hub

राजस्थान के भरतपुर में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दोनों कलाकारों पर डिफेक्टिव व्हीकल्स की मार्केटिंग का आरोप है। दोनों ब्रांड एंबेसडर्स के साथ हुंडई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसो किम, होल टाइम डाय

.

भरतपुर के रहने वाले वकील कीर्ति सिंह की याचिका पर कोर्ट ने FIR के आदेश दिए हैं। शहर के मथुरा गेट थाने में दर्ज केस के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वकील का आरोप- कार ओवरटेक करते वक्त पिकअप नहीं लेती

कीर्ति सिंह ने FIR में बताया- मैंने जून 2022 में एक कंपनी की कार 23 लाख 97 हजार 353 रुपए में खरीदी थी। यह कार मैंने मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कुंडली, सोनीपत (हरियाणा) से ली थी।

वहीं HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कुम्हेर गेट भरतपुर से 10,03,699 रुपए का लोन कार के लिए लिया गया। बाकी की राशि कैश में पेमेंट की थी।

14 जून 2022 को कंपनी ने गाड़ी देकर उसकी बिलिंग फाइनल कर ली थी। सिंह का आरोप है कि हाईवे पर ओवरटेक करते वक्त कार पिकअप नहीं लेती। सिर्फ आरपीएम बढ़ता है। कार के ओडोमीटर में माल फंक्शन (खराबी) लिखा आने का साइन नजर आने लगता है।

6-7 महीने कार चलाने के बाद इसमें टेक्निकल फॉल्ट आने शुरू हो गए। तेज चलने पर आवाज करने लगती और वाइब्रेट होने लगती थी। गाड़ी में इंजन मैनेजमेंट सिस्टम पर खराबी का साइन दिखाता है।

इस वजह से कई बार एक्सीडेंट होते-होते बचा। जब इस समस्या को लेकर एजेंसी को बताया गया तो जवाब मिला कि कंपनी की इस कार का मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है, जो सही नहीं हो सकता है।

तस्वीर, उस वक्त की है जब कीर्ति सिंह को कार चलाते वक्त RPM बढ़ जाने और स्पीड न बढ़ने की समस्या आने लगी थी।

शोरूम ने दी अजीबो-गरीब सलाह – वकील

कीर्ति सिंह ने बताया कि कंपनी के लोगों ने उन्हें कहा- इस समस्या का एक ही उपाय है कि जब भी प्रॉब्लम आने लगे। आप गाड़ी को सेफ जोन में खड़ा कर करीब 1 घंटे तक 2000 आरपीएम की रेस पर खड़े-खडे़ कार को चलाकर रखें।

उसके बाद इंजन मैनेजमेंट सिस्टम माल फंक्शन का साइन आना बंद हो जाएगा। इसके बाद आप कार चला सकेंगे, दिक्कत नहीं आएगी।

तब से वे ऐसे ही अपनी कार को चला रहे हैं। मगर अब यह समस्या बार-बार होने लगी है। ऐसे में उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।

बोले- बॉलीवुड सितारे भी बराबर के आरोपी कीर्ति सिंह ने बताया इस FIR में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के नाम भी शामिल हैं। कीर्ति सिंह ने FIR में बताया कि दोनों अभिनेता भी कंपनी के प्रतिनिधियों की तरह बराबर के आरोपी हैं।

मथुरा गेट थाने के ASI राधा किशन ने बताया कि गाड़ी खराबी को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। जांच जारी है।

राजस्थान में बॉलीवुड स्टार्स पर केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ कोटा कंज्यूमर-कोर्ट में तलब:आरोप- पान मसाला में केसर होने का दावा, विज्ञापन से युवाओं को कर रहे भ्रमित

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और विमल पान मसाला के निर्माताओं को कोटा कंज्यूमर कोर्ट में तलब किया गया है। पूरी खबर पढ़िए…


Source: https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/news/fir-against-shahrukh-khan-and-deepika-padukonebharatpurmathura-gate-police-stationdipika-padukonshahrukh-khankirti-singhfirhundai-caar-135765584.html

डेंगू होने पर कब पड़ती है प्लेटलेट्स की जरूरत, कब तक कर सकते हैं इंतजार? Health Updates

डेंगू होने पर कब पड़ती है प्लेटलेट्स की जरूरत, कब तक कर सकते हैं इंतजार? Health Updates

Ravi Mohan to make directorial debut in a film starring Yogi Babu; announces 10 films under production banner Latest Entertainment News

Ravi Mohan to make directorial debut in a film starring Yogi Babu; announces 10 films under production banner Latest Entertainment News