in

शाहरुख-अमिताभ के लेवल पर पहुंचे Virat Kohli, पाकिस्तानी दिग्गज ने तारीफ में कहा- रियल आइकन Today Sports News

शाहरुख-अमिताभ के लेवल पर पहुंचे Virat Kohli, पाकिस्तानी दिग्गज ने तारीफ में कहा- रियल आइकन Today Sports News

[ad_1]

Basit Ali on Virat Kohli Ranji Trophy Return: विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है. 30 जनवरी से शुरू हुए दिल्ली बनाम रेलवे मैच में वो पहले दिन बैटिंग नहीं कर पाए थे, इसके बावजूद अरुण जेटली स्टेडियम खचाखच भरा रहा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे. दूसरे दिन विराट की बैटिंग आने से पूर्व अब पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर बासित अली ने बहुत बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने कोहली को क्रिकेट के खेल में एक आइकॉन बताया है.

विराट कोहली की तारीफ

पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर बासित अली ने कहा, “मैंने अपने जीवन में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी देखे हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग ऐसी होती है. पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर विराट का टॉपिक ट्रेंड में था और लोग कह रहे थे कि, ‘देखो, इज्जत इसे बोलते हैं.” बासित अली ने विराट की तारीफ में कहा कि विराट अपने पुराने दोस्तों के साथ क्रिकेट के खेल को इंजॉय कर रहे थे और उन्हें देखकर लगा जैसे कोई सामान्य खिलाड़ी खेल रहा है. बासित अली ने फैन फॉलोइंग के मामले में विराट की तुलना शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं से की.

एक ब्रांड बन चुके हैं विराट

दिग्गज खिलाड़ी बासित अली विराट की तारीफ करते थक ही नहीं रहे थे. उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए उपेंद्र यादव के 95 रन और कर्ण शर्मा की 50 रन की पारी फीकी पड़ गई. दोनों ने शानदार शॉट लगाए, लेकिन अली अनुसार विराट की फैन फॉलोइंग के सामने ये सब फीका पड़ गया. बासित अली ने कहा, “सबसे अच्छी बात यह रही कि मैच देखने युवा लोग ज्यादा आए थे, इसको बोलते हैं इज्जत. जो अपने आप को ब्रांड बोलते हैं, वो विराट कोहली को देखें और सीखें कि असली ब्रांड क्या होता है.”

आपको याद दिला दें कि विराट कोहली ने साल 2012 में अपना आखिरी रणजी मैच खेला था. दिल्ली और यूपी के बीच खेले गए उस मैच में विराट ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 14 और 43 रनों की पारी खेली थी. मगर अब वापसी मैच में लाखों-करोड़ों फैंस उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

#

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने फिर कटवाई नाक! ICC की डेडलाइन मिस करने पर लग सकती है फटकार; जानें पूरा मामला

[ad_2]
शाहरुख-अमिताभ के लेवल पर पहुंचे Virat Kohli, पाकिस्तानी दिग्गज ने तारीफ में कहा- रियल आइकन

पूरी रात सोने के बाद भी सुबह थकान और नींद आती है? शरीर में है इस विटामिन की कमी Health Updates

पूरी रात सोने के बाद भी सुबह थकान और नींद आती है? शरीर में है इस विटामिन की कमी Health Updates

Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में नगराधीश ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में नगराधीश ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं Latest Haryana News