शाहनवाज की फाइल फोटो, हत्या के बाद रोने का नाटक करती मैफरीन और पकड़ा गया उसका प्रेमी तसव्वुर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खुरगान रोड पर प्रेम प्रसंग में बाधक बनने के शक में मैफरीन ने अपने पति शाहनवाज की हत्या करवा दी। पुलिस पूछताछ में मैफरीन ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वह इद्दत पूरी होते ही अपने प्रेमी तसव्वुर से शादी कर हरियाणा में बसने की योजना बना रही थी। पुलिस ने आरोपी मैफरीन के प्रेमी तसव्वुर और उसके साथी शोएब को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शाहनवाज हत्याकांड: मेरठ की मुस्कान से भी शातिर निकली मैफरीन, इद्दत के बाद करती प्रेमी से शादी, ये राज खाेले