in

शार्दूल के डाइविंग कैच से बटलर आउट:मार्करम को 2 बॉल पर दो जीवनदान; पंत ने रदरफोर्ड का कैच छोड़ा Today Sports News

शार्दूल के डाइविंग कैच से बटलर आउट:मार्करम को 2 बॉल पर दो जीवनदान; पंत ने रदरफोर्ड का कैच छोड़ा Today Sports News

[ad_1]


IPL-18 के 26वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में गुजरात ने 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 4 ही विकेट के नुकसान पर 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। निकोलस पूरन और ऐडन मार्करम ने फिफ्टी लगाई। शनिवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। मैच में 7 कैच छूटे। मार्करम ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर कैच लपका। उन्हें 2 बॉल पर दो जीवनदान मिले। वाशिंगटन ने आयुष बडोनी का कैच छोड़ा। पंत ने डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। पढ़िए LSG Vs GT मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. समद से सुदर्शन का कैच छूटा गुजरात की पारी के 11वें ओवर में साई सुदर्शन को जीवनदान मिला। दिग्वेश राठी के ओवर की दूसरी बॉल पर सुदर्शन ने कवर पर शॉट खेला। यहां खड़े अब्दुल समद ने आसान-सा मौका गंवा दिया। 2. मार्करम ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर कैच लपका 13वें ओवर की पहली गेंद गुजरात का पहला विकेट गिरा। आवेश खान ने शुभमन गिल को फुल लेंथ बॉल फेंकी। उन्होंने सामने की तरफ शॉट लगाया, लॉन्ग ऑन पर खड़े एडेन मार्करम ने बाउंड्री से छलांग लगाकर शानदार कैच लपक लिया। गिल ने 38 गेंदों का सामना कर 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौका और एक छक्का जड़ा। 3. पंत ने डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं पकड़ सके 17वें ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत से ड्रॉप हुआ। दिग्वेश राठी के ओवर की दूसरी बॉल पर रदरफोर्ड ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला। बॉल हवा में खड़ी हो गई, ऋषभ पंत ने दौड़ लगाकर डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। 4. शार्दूल के डाइविंग कैच से बटलर आउट दिग्वेश राठी के ओवर में जोस बटलर आउट हुए। 17वें ओवर की चौथी बॉल पर बटलर ने स्वीप शॉट खेला। बॉल उनके बैट के ऊपरी भाग पर लगी और फाइन लेग पर खड़ी हो गई। यहां शार्दूल ठाकुर ने बाई तरफ दौड़कर डाइव लगाई और शानदार कैच लपका। 5. बटलर ने पंत को जीवनदान दिया लखनऊ की पारी के तीसरे ओवर में कप्तान ऋषभ पंत को जीवनदान मिला। मोहम्मद सिराज के ओवर की आखिरी बॉल पर पंत ने फ्लिक शॉट खेला। बॉल उनके बैट पर लगी और जोस बटलर के पास गई लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया। 6. मार्क्ररम को दो बॉल पर 2 जीवनदान एडेन मार्क्ररम को पारी के पांचवें ओवर में 2 जीवनदान मिले। प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की तीसरी बॉल पर अरशद खान ने शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच छोड़ा। इसके अगली ही बॉल पर मार्क्ररम ने ड्राइव शॉट खेला। यहां कवर पर खड़े साई सुदर्शन ने एक हाथ से कैच लेने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से लग कर ग्राउंड पर गिर गई। 7. राशिद ने पूरन का कैच छोड़ा निकोलस पूरन को आठवें ओवर में जीवनदान मिला। राशिद खान के ओवर की पांचवीं बॉल पर पूरन ने लॉन्ग ऑन पर शॉट लगाया। यहां खुद की बॉलिंग में राशिद खान भागकर आगे आए लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। 8. वाशिंगटन ने आसान-सा कैच छोड़ा 16वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने आयुष बडोनी का कैच ड्रॉप कर दिया। राशिद खान के ओवर की पहली बॉल पर आयुष ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला। यहां बॉल सुंदर के पास गई और वे कैच नहीं कर सके।
————————-
मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया है। इकाना स्टेडियम में गुजरात ने 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
शार्दूल के डाइविंग कैच से बटलर आउट:मार्करम को 2 बॉल पर दो जीवनदान; पंत ने रदरफोर्ड का कैच छोड़ा

#
WhatsApp हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही दिक्कतें – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही दिक्कतें – India TV Hindi Today Tech News

Japan PM warns of divided world at futuristic World Expo opening ceremony Today World News

Japan PM warns of divided world at futuristic World Expo opening ceremony Today World News