in

‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज अमन गुप्ता कैसे बने करोड़ों की कंपनी के मालिक? जानें Latest Entertainment News

‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज अमन गुप्ता कैसे बने करोड़ों की कंपनी के मालिक? जानें Latest Entertainment News

[ad_1]

अमन गुप्ता एक सेल्फ मेड एंटरप्रेन्योर हैं जो बोट कंपनी के को-फाउंडर और मार्केटिंग हेड हैं. वो शार्क टैंक इंडिया के जज बनकर घर-घर में फेमस हुए हैं और आज बेहद ही लग्जरी लाइस्टाइल जीते हैं.

अमन ने दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उसके बाद उन्होंने इंडिया के टॉप बिजनेस स्कूल आईएसबी से एमबीए किया. उनका शुरु से ही था कि उन्हें कुछ बड़ा करना है, फिर यहीं से उनके स्टार्टअप का सफर शुरु हो गया.

अमन ने दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उसके बाद उन्होंने इंडिया के टॉप बिजनेस स्कूल आईएसबी से एमबीए किया. उनका शुरु से ही था कि उन्हें कुछ बड़ा करना है, फिर यहीं से उनके स्टार्टअप का सफर शुरु हो गया.

बता दें, शार्क टैंक इंडिया में अमन की एंट्री के बाद से लोग उन्हें सिर्फ बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि मोटिवेशनल सोर्स भी मानने लग गए. उनके मजेदार कमेंट्स और बात करने का अंदाज लोगों को पसंद आने लगा.  आज की यंग जनरेशन को उनसे मोटिवेशन मिलती है कि बिजनेस दिल से भी किया जा सकता है.

बता दें, शार्क टैंक इंडिया में अमन की एंट्री के बाद से लोग उन्हें सिर्फ बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि मोटिवेशनल सोर्स भी मानने लग गए. उनके मजेदार कमेंट्स और बात करने का अंदाज लोगों को पसंद आने लगा. आज की यंग जनरेशन को उनसे मोटिवेशन मिलती है कि बिजनेस दिल से भी किया जा सकता है.

अब बात करें इनकी नेटवर्थ की, तो इनकी कुल संपत्ति करीब 720 करोड़ के आसपास बताई जाती है. ये सिर्फ उनके ब्रांड बोट की कमाई से ही नहीं है, बल्कि उनकी की हुईं इंवेस्टमेंट्स की भी वजह से है.

अब बात करें इनकी नेटवर्थ की, तो इनकी कुल संपत्ति करीब 720 करोड़ के आसपास बताई जाती है. ये सिर्फ उनके ब्रांड बोट की कमाई से ही नहीं है, बल्कि उनकी की हुईं इंवेस्टमेंट्स की भी वजह से है.

अमन दिल्ली के करोड़ों के बंगले में रहते हैं. उनके गुरुग्राम वाले अपार्टमेंट भी 7200 स्क्वायरफीट का है. उनके पास बीएमडब्लू 7 सीरीज जैसी महंगी कार्स कलेक्शन भी है, जिनकी कीमत भी करोडो़ं में है. लेकिन इन सबके बावजूद भी वो डाउन टू अर्थ माने जाते हैं.

अमन दिल्ली के करोड़ों के बंगले में रहते हैं. उनके गुरुग्राम वाले अपार्टमेंट भी 7200 स्क्वायरफीट का है. उनके पास बीएमडब्लू 7 सीरीज जैसी महंगी कार्स कलेक्शन भी है, जिनकी कीमत भी करोडो़ं में है. लेकिन इन सबके बावजूद भी वो डाउन टू अर्थ माने जाते हैं.

अमन की पत्नी प्रिया डागर एक एनवायरमेंटलिस्ट हैं और उनकी दो प्यारी बेटियां हैं. अमन का मानना है कि काम कितना भी बड़ा हो, लेकिन फैमिली सबसे ऊपर होती है. यही चीज इन्हें बाकी बिजनेस लीडर्स से अलग बनाती है.

अमन की पत्नी प्रिया डागर एक एनवायरमेंटलिस्ट हैं और उनकी दो प्यारी बेटियां हैं. अमन का मानना है कि काम कितना भी बड़ा हो, लेकिन फैमिली सबसे ऊपर होती है. यही चीज इन्हें बाकी बिजनेस लीडर्स से अलग बनाती है.

बता दें, बोट जैसी मेड इन इंडिया कंपनी को इंटरनेशनल लेवल पर चलाना बहुत मुश्किल था. लेकिन अमन ने ये करके आज लाखों युवाओं के लिए मोटिवेशन बन गए हैं.

बता दें, बोट जैसी मेड इन इंडिया कंपनी को इंटरनेशनल लेवल पर चलाना बहुत मुश्किल था. लेकिन अमन ने ये करके आज लाखों युवाओं के लिए मोटिवेशन बन गए हैं.

Published at : 15 Jun 2025 10:21 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

[ad_2]
‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज अमन गुप्ता कैसे बने करोड़ों की कंपनी के मालिक? जानें

गौतम अडानी के लिए खुशखबरी, ईरान के मिसाइल हमलों के बीच भी हाइफा पोर्ट पूरी तरह सुरक्षित Business News & Hub

गौतम अडानी के लिए खुशखबरी, ईरान के मिसाइल हमलों के बीच भी हाइफा पोर्ट पूरी तरह सुरक्षित Business News & Hub

Yemen’s Houthis target Israel with ballistic missiles in coordination with Iran Today World News

Yemen’s Houthis target Israel with ballistic missiles in coordination with Iran Today World News