in

शारीरिक संबंध और इंटीमेसी को आर्ट की तरह दिखाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में Latest Entertainment News

शारीरिक संबंध और इंटीमेसी को आर्ट की तरह दिखाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में Latest Entertainment News

[ad_1]

Best Movies on Intimacy: इंटीमेसी, फिजिकल रिलेशनशिप, स्मूच और किसिंग का नाम किसी फिल्म के साथ जुड़ते ही ये मान लिया जाता है कि ये वल्गर फिल्म होने वाली है. लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनमें खुलापन था और इंटीमेसी को एक हद से भी ज्यादा बढ़कर दिखाया गया था.

#

हालांकि, इसकी बावजूद ये फिल्में वल्गर नहीं थीं, बल्कि इनमें ऐसे सीन्स आर्टिस्टिक वे में दिखाए गए थे. यानी जो देखकर आपको अश्लील न लगे. आज यहां ऐसी ही फिल्मों के बारे में जानते हैं.

कामसूत्र (Kama Sutra A Tale of Love)

1996 में आई इस फिल्म को बेहतरीन डायरेक्टर मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था. 3 दशक पहले आई इस फिल्म में रेखा और इंदिरा वर्मा जैसी एक्ट्रेस थीं. फिल्म को लेकर तब काफी विवाद हुआ था और इसे इंडिया में बैन भी कर दिया गया था.

हालांकि, इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था और दुनियाभर में तारीफों के बीच सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन सीशेल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.

फायर (Fire)

इस इंडो-कैनेडियन मूवी को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म कामसूत्र वाले साल यानी 1996 में आई थी. उस जमाने में जब फिल्मों में किस तक दिखाना बवाल करवा जाता था, इस फिल्म में समलैंगिक संबंधों को दिखाया गया था. हालांकि, इसे भी तब इंडिया में बैन कर दिया गया था. इस फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास ने काम किया था.

शारीरिक संबंध और इंटीमेसी को आर्ट की तरह दिखाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में

मर्डर (Murder)

अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2004 में आई थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत थे. फिल्म की खास बात ये थी कि इरोटिक होने के बावजूद फिल्म के सीन इतनी खूबसूरती से फिल्माए गए थे कि वो कहीं भी वल्गर नहीं लग रहे थे. इस फिल्म को काफी सराहा गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.

शारीरिक संबंध और इंटीमेसी को आर्ट की तरह दिखाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में

और पढ़ें: Sikandar नहीं होगी हिट, बल्कि Salman Khan की ये फिल्म बनेगी ब्लॉकबस्टर, 37 सालों का इतिहास चीख-चीखकर दे रहा गवाही!

[ad_2]
शारीरिक संबंध और इंटीमेसी को आर्ट की तरह दिखाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में

#
एक साल तक रिचार्ज की नहीं पड़ेगी जरूरत, 2000 से कम में मिल रही है 365 दिन की वैलिडिटी – India TV Hindi Today Tech News

एक साल तक रिचार्ज की नहीं पड़ेगी जरूरत, 2000 से कम में मिल रही है 365 दिन की वैलिडिटी – India TV Hindi Today Tech News

IPL Betting: अवैध सट्टेबाजी और जुआ हर साल पार कर रहा 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा Business News & Hub

IPL Betting: अवैध सट्टेबाजी और जुआ हर साल पार कर रहा 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा Business News & Hub