in

शारीरिक परीक्षा के दौरान ऐसा क्या हुआ कि 20 वर्षीय उम्मीदवार की चली गई जान? – India TV Hindi Politics & News

शारीरिक परीक्षा के दौरान ऐसा क्या हुआ कि 20 वर्षीय उम्मीदवार की चली गई जान? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
उम्मीदवार की हुई मौत

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 20 साल के नौकरी के उम्मीदवार प्रवीण पांडा की शारीरिक परीक्षा के दौरान मौत हो गई। यह घटना सुंदरगढ़ जिले के भवानिपुर से बारगढ़ तक आयोजित एक 25 किलोमीटर लंबी वॉक के दौरान हुई। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSSC) की ओर से आयोजित की जा रही शारीरिक परीक्षा में प्रवीण भी अन्य उम्मीदवारों की तरह ही शामिल हुआ था। 

#

5 KM की दूरी तय करने से हुई मौत

परीक्षा के हिस्से के रूप में सभी उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की दूरी चार घंटे में तय करनी थी। प्रवीण ने लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय की थी। दौड़ के दौरान अचानक प्रवीण किरेई इलाके के पास गिर पड़ा। यह घटना सुबह लगभग 9:30 बजे हुई। तुरंत उसे सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  

कभी कल्पना नहीं की थी- पिता

प्रवीण के पिता खडाल पांडा इस दर्दनाक घटना से पूरी तरह से टूट गए। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे के साथ सोमवार को सुंदरगढ़ पहुंचे थे ताकि वह इस शारीरिक परीक्षा में भाग ले सके और सरकारी नौकरी हासिल कर सके। उन्होंने कभी भी यह कल्पना नहीं थी कि वह अपने बेटे का शव लेकर घर लौटेंगे।  

पिता ने कहा- वह पूरी तरह से फिट था

मृतक के पिता खडाल पांडा ने कहा कि परीक्षा से पहले उनका बेटा पूरी तरह से फिट और खुश था, लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली कि प्रविण अस्पताल में भर्ती है, तो वह अस्पताल पहुंचे और वहां यह खबर सुनने को मिली कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा।

फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के लिए गया था प्रवीण

सुंदरगढ़ के एडीएम ने कहा, ‘प्रवीण सुबह फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के नौकरी की परीक्षा देने आया था। वह पहले से ही मेडिकली फिट था। उसने अन्डरटेकिंग दिया था की वह इस परीक्षा में चल सकता है। चूंकि गाइडलाइन के हिसाब से चलना अनिवार्य है लिहाजा उसने चलना शुरू किया और 4 किलोमीटर चलने के बाद वह बेहोश हो गया। मेडिकल स्टाफ को तुरंत इस बात की जानकारी दी गई और उसे तुरंत अस्पताल ले आया गया। अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवीण के परिवार को रेड क्रॉस के तरफ से 30 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।’

सीएम ने दिया 4 लाख का मुआवजा

बता दें कि सुंदरगढ़ जिले की प्रशासनिक टीम द्वारा यह शारीरिक परीक्षा आयोजित की जा रही थी। यह परीक्षा वन रक्षक, फॉरेस्टर और लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्ती के लिए आयोजित हुई थी। एक तरफ जिला प्रशासन ने रेड क्रॉस के तरफ से अनुदान राशि देने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की बात कही है।

ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट

#

Latest India News



[ad_2]
शारीरिक परीक्षा के दौरान ऐसा क्या हुआ कि 20 वर्षीय उम्मीदवार की चली गई जान? – India TV Hindi

#
#
Pookie Baba AKA Aniruddhacharya Maharaj को क्यों मिलता है औरतों से लेकर बच्चों तक सबसे प्यार? Latest Entertainment News

Pookie Baba AKA Aniruddhacharya Maharaj को क्यों मिलता है औरतों से लेकर बच्चों तक सबसे प्यार? Latest Entertainment News

लेबनान और सऊदी अरब ने इजरायल से की बड़ी अपील, दक्षिणी लेबनान से सेना हटाने की मांग – India TV Hindi Today World News

लेबनान और सऊदी अरब ने इजरायल से की बड़ी अपील, दक्षिणी लेबनान से सेना हटाने की मांग – India TV Hindi Today World News