शारजाह में खेल रहे थे या पर्थ में…शर्मनाक हार के बाद शादाब पर फूटा गुस्‍सा, पूर्व कप्‍तान ने की जमकर खिंचाई


हाइलाइट्स

अफगानिस्‍तान ने पहली बार पाकिस्‍तान को दी पटखनी
पहले टी20 में शादाब की टीम को 6 विकेट से हराया

नई दिल्‍ली. अफगानिस्‍तान ने यूएई में खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्‍तान को 6 विकेट से हराया. अफगानिस्‍तान ने पहली बार क्रिकेट में मैदान में पाकिस्‍तान को पटखनी दी है. टीम की शर्मनाक हार पाकिस्‍तानियों को बर्दाश्‍त नहीं हो रही है. खासतौर से कप्‍तान शादाब खान लोगों के निशाने पर हैं. पूर्व ओपनर सलमान बट ने शादाब की जमकर खिंचाई करते हुए उनके फैसलों पर सवाल उठाए हैं.

सलमान बट ने कहा, “स्पिन गेंदबाजी के लिए बनाई गई पिच पर 4 तेज गेंदबाजों इहसानुल्लाह, जमान खान, फहीम अशरफ और नसीम शाह को खिलाया गया. इसका मतलब शादाब को विकेट का बिल्‍कुल अंदाजा नहीं था. इतना क्रिकेट खेलने के बावजूद शादाब मैच में लगातार तेज गेंदबाजों से बॉलिंग करवाते रहे. उन्‍होंने खुद भी स्पिन कराने के बजाए तेज गेंदें डालीं. नजीब जादरान जब बैटिंग करने आए तो उनके लिए कोई स्लिप नहीं लगाई गई.”

” isDesktop=”true” id=”5654677″ >

‘पिच को पढ़ने की तमीज नहीं’
पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “इहसानुल्लाह ने पहले ही ओवर में दो विकेट निकाले. शादाब को उस वक्‍त अपने फील्ड प्लेसमेंट को लेकर समझदारी दिखानी चाहिए थी. उन्होंने कहा, अफगानिस्तान के बैटर इहसानुल्लाह के सामने संघर्ष कर रहे थे, लेकिन शादाब ने फील्‍डरों को बाउंड्री पर रखा.”

टीम से बाहर, द हंड्रेड में नहीं मिला खरीदार, अब 9 हजार में टूर्नामेंट खेलेंगे बाबर आजम

इस खूंखार बैटर को दो खुली छूट, फ‍िर देखो तबाही, IPL से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को दिग्‍गज ने दी सलाह

सलमान बट ने शादाब पर निशाना साधते हुए कहा, “आपने इस पिच को पहले बैटिंग के लिए चुना. विकेट को आपने कितना पढ़ा? इसका मतलब है कि आपके पास कोई सुराग नहीं था.”

बट ने आगे कहा कि आप इस पिच पर 4 तेज गेंदबाजों के साथ गए थे. आप शारजाह में खेल रहे थे ना कि पर्थ में. बता दें कि शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. हालांकि, उनका निर्णय पूरी तरह गलत साबित हुए और पाकिस्‍तान टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Tags: Afghanistan vs Pakistan, Salman butt, Shadab Khan

.


What do you think?

एफएम ने यूएस फिन सिस्टम्स में तनाव के बीच पीएसबी के प्रदर्शन की समीक्षा की; बैंकरों से दर जोखिम के बारे में सतर्क रहने को कहा

एक भी गोली चले बिना पंजाब में शांति, कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे… ऑपरेशन अमृतपाल पर बोले केजरीवाल