in

शादी में बर्बादी के बजाय बच्चों के रोजगार और शिक्षा पर खर्च करें रुपये : महादेव Latest Haryana News

शादी में बर्बादी के बजाय बच्चों के रोजगार और शिक्षा पर खर्च करें रुपये : महादेव  Latest Haryana News

[ad_1]


बाढड़ा क्षेत्र में आयोजित समारोह में लोगों से मिलते सामाजिक कार्यकर्ता महादेव बलाली।

बाढड़ा। आजकल विवाह समारोहों में दिखावे का ज्यादा प्रचलन होता जा रहा है। लोगों को शादी में बर्बादी के बजाय बच्चों के रोजगार और शिक्षा पर रुपये खर्च करने चाहिए। यह बात जनमानस सहायता फाउंडेशन के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता महादेव बलाली ने गांव चांदवास में शादी समारोह में शरीक होते हुए कही।

Trending Videos

राजनेताओं व धनाढ्य वर्ग की ओर से खर्चीली शादियों का समाज पर नकारात्मक असर हो रहा है। ऐसे विवाह समारोहों में भोजन की भी काफी बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि खर्च को सामूहिक विवाह से कम किया जा सकता है। सामूहिक विवाह में कम खर्चे में कई जोड़ों का विवाह एक साथ हो जाता है। समाज के शिक्षित वर्ग को सादी और कम खर्चीली शादियों पर विचार करना चाहिए। इसके लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों काे आगे आना होगा। जब समाज के प्रबुद्ध लोग इसकी शुरुआत करेंगे तो समाज पर इसका सकारात्मक प्रभाव जाएगा। आज देखा देखी के कारण गरीब आदमी भी पिसता जा रहा है। विवाह शादी में बढ़ चढ़कर खर्च करने की बजाय बच्चों के रोजगार, व्यवसाय व उनकी शिक्षा पर खर्च किया जाना चाहिए। अब समय आ गया है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस पर विचार करना चाहिए और बिना धन बल का दिखावा किए बिना दहेज शादी करनी चाहिए।

[ad_2]
शादी में बर्बादी के बजाय बच्चों के रोजगार और शिक्षा पर खर्च करें रुपये : महादेव

पंजाब-चंडीगढ़ में कोल्ड-वेव का अलर्ट:  17 जिलों में पारा 8 डिग्री तक गिरने का अनुमान, दिखेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब-चंडीगढ़ में कोल्ड-वेव का अलर्ट: 17 जिलों में पारा 8 डिग्री तक गिरने का अनुमान, दिखेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर – Amritsar News Chandigarh News Updates

नशे से दूर रहकर पसंदीदा खेल चुनें युवा : जेपी दलाल Latest Haryana News

नशे से दूर रहकर पसंदीदा खेल चुनें युवा : जेपी दलाल Latest Haryana News