in

शादी के 1 साल बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भाइयों लव-कुश संग मतभेद पर दिया रिएक्शन- ‘मुझे लगा था कि…’ Latest Entertainment News

शादी के 1 साल बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भाइयों लव-कुश संग मतभेद पर दिया रिएक्शन- ‘मुझे लगा था कि…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Sonakshi Sinha News: सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ 23 जून को अपनी पहली सालगिरह मनाई. एक्ट्रेस की शादी पर काफी विवाद हुआ था. अफवाहें फैली थीं कि भाई लव-कुश मतभेद के चलते शादी में नहीं पहुंचे थे. अब एक…और पढ़ें

सोनाक्षी की फिल्म ‘निकिता रॉय’ 27 जून को रिलीज होगी. (फोटो साभार: IANS)

नई दिल्ली: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आएंगी, जो एक हॉरर फिल्म है. एक्ट्रेस की शादी को 23 जून को एक साल हो गए हैं. एक्ट्रेस की शादी पर काफी विवाद हुआ था. अफवाहें उड़ी थीं कि बहन की शादी में भाई लव-कुश नहीं पहुंचे थे. एक्ट्रेस ने अब अपने भाइयों लव और कुश सिन्हा के साथ अनबन की अफवाहों पर बात की है.

सोनाक्षी ने बताया कि इन अफवाहों का उनके मेंटल हेल्थ पर असर नहीं पड़ा. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘मैं इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती. मैं इन्हें ज्यादा सोचती भी नहीं.’ उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ में भाई कुश के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया. वे बोलीं कि सेट पर पहुंचते ही वह पूरी तरह काम के मूड में आ जाती हैं. ‘दबंग’ फेम सोनाक्षी ने कहा, ‘मैंने कई नए डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. मैं हमेशा उनकी हर तरह से मदद करती हूं, चाहे वह मेरा 15 साल का अनुभव हो या समझ. नए डायरेक्टर्स नई एनर्जी और नजरिया लाते हैं, जो मुझे रोमांचित करता है.’

कुश सिन्हा ने निर्देशित की ‘निकिता रॉय’
कुश सिन्हा के निर्देशन के बारे में सोनाक्षी ने बताया, ‘वह अपनी फिल्म को लेकर शुरू से स्पष्ट थे. उनकी इस स्पष्टता ने शूटिंग को आसान और मजेदार बना दिया.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या सेट पर भाई-बहन के बीच कोई झगड़ा हुआ, तो सोनाक्षी हंसते हुए बोलीं, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं. मुझे लगा था शायद कोई छोटी-मोटी तकरार हो, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सेट पर इतना काम होता है कि छोटी बातों के लिए समय ही नहीं मिलता.’

लव सिन्हा ने विवाद पर तोड़ी थी चुप्पी
सोनाक्षी के पति जाहिर इकबाल से शादी के बाद उनके भाइयों लव और कुश से अनबन की अफवाहें शुरू हुई थीं. दोनों भाई शादी में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर परिवार में तनाव की चर्चाएं होने लगीं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भाइयों को सोनाक्षी की अंतरधार्मिक शादी से दिक्कत थी. लव सिन्हा ने बाद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था कि उनका क्या विचार है, उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया, ‘मैंने शादी में शामिल न होने का फैसला किया. मेरे खिलाफ गलत ऑनलाइन कैंपेन चलाने से यह सच नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा परिवार सबसे पहले आता है.’ सोनाक्षी की फिल्म ‘निकिता रॉय’ में उनके साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर हैं. कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

शादी के 1 साल बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भाइयों लव-कुश संग मतभेद पर दिया रिएक्शन

[ad_2]
शादी के 1 साल बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भाइयों लव-कुश संग मतभेद पर दिया रिएक्शन- ‘मुझे लगा था कि…’

India, Pak extend airspace ban for each other till July 24 Today World News

India, Pak extend airspace ban for each other till July 24 Today World News

क्रिकेट के अलावा और क्या-क्या खेल सकते हैं ऋषभ पंत? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये फोटो Today Sports News

क्रिकेट के अलावा और क्या-क्या खेल सकते हैं ऋषभ पंत? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये फोटो Today Sports News